Independence Day 2024 News: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल के बदले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को झंडा फहराया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री आतिशी, गोपाल राय, भारद्वाज और इमरान हुसैन भी मौजूद थे.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी हैं." उन्होंने दिल्ली के लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशवासियों को आजादी दिलाने के लिए जिन्होंने कुर्बानी दी, उन्हें नमन. बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले को भी नमन.
'CM ने झुकने के बदले जेल जाना किया स्वीकार'
इसके आगे कैलाश गहलोत ने कहा कि आज के दिन से मेरी भावनाएं दो तरह से जुड़ी हैं. हमारे कितने वीर सपूतों ने जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलाई, लेकिन मन व्यथित है कि आज लोकतांत्रिक रूप से चुने गए सीएम जेल की सलाखों हैं. आज मुझे उनकी जगह उपस्थित होना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी हैं. उन्होंने काम की सजा के तौर पर जेल में जाना स्वीकार किया, लेकिन लोकतंत्र का हनन करने वालों के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया. क्या इसीलिए हमें आजादी मिली थी कि एक दिन चुने हुए सीएम को जेल में डाल दिया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने जनता को गरीबी अशिक्षा से मुक्ति दिलाने की कोशिश की.
'अगली बार सीएम केजरीवाल फहराएंगे झंडा'
मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि देश विरोधी ताकतों सीएम अरविंद केजरीवाल को रोकने की कोशिश की है, लेकिन हमारा संविधान इतना मजबूत है कि कोई उन्हें रोक नहीं सकता है. आधुनिक शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को भी जेल में डाला गया. हमें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल जल्द बाहर आएंगे. अगली बार वही झंडा फहराएंगे.
उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं कि सभी सरकारें एक जैसी होती हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार उनमें से नहीं नहीं है. दिल्ली सरकार ने पढ़े लिखे लोगों को जगह दी. देश के कई हिस्सों में कई कई घंटों तक बिजली नहीं आती. दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री है. यह सिर्फ दिल्ली नहीं, पूरे देश में संभव है. आज देशवासियों को चुनना है कि करोड़ों के कर्ज माफ होंगे या जनता के लिए काम होंगे.
'दिल्ली एजुकेशन मॉडल की दुनिया में चर्चा'
कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के स्कूलों की चर्चा आज देशभर में हो रही है. बाबा साहेब को गर्व होगा कि सत्तर साल बाद ही सही ऐसी सरकार आई जो बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने का काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल का सपना सिर्फ गरीबी दूर करना नहीं, हर गरीब को अमीर बनाना भी है. गरीब तब अमीर बनेगा जब एक एक गरीब के बच्चे को शानदार शिक्षा मिलेगी.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट का पंद्रह फीसदी शिक्षा पर खर्च किया. पूरी दिल्ली में 540 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए, जहां हर दिन 65 हजार लोगों का इलाज होता है. फरिश्ते स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना घायलों का फ्री इलाज होता है. आज ग्यारह नए अस्पतालों का निर्माण हो रहा है. 14 पुराने अस्पतालों का नवीनीकरण हो रहा है.
'EV कैपिटल के नाम से जाना जाता है दिल्ली'
दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमें फैसला करना होगा कि सरकार चंद पूंजीपतियों के लिए काम करेगी या जनता के लिए. प्रदूषण कम करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. दिल्ली में ग्रीन कवर अभी सबसे ज्यादा है. अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी सुधरी है. मेट्रो नेटवर्क की लंबाई दोगुनी हो गई है.
आज दिल्ली को लोग EV कैपिटल के नाम से जानने लगे हैं. 1970 ई-बसों के साथ दिल्ली में आज इलेक्ट्रिक बसों का सबसे बड़ा बेड़ा है. 2025 तक दिल्ली में 10,500 बसें होंगी, इनमें 80 फीसदी EV बसें होंगी. दिल्ली में पहला मल्टी लेवल EV बस डिपो बन रहा है.
कैलाश गहलोत ने ये भी कहा कि सीएम के सारे अधिकार छीन लिए गए, लेकिन उन्होंने दिल्ली का कोई काम रुकने नहीं दिया. केंद्र ने दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार तक छीन लिए हैं. इसके बावजूद, बीजेपी वाले हमें झुका नहीं सकते.
पीएम मोदी ने कहां का पहना था साफा? अब तक कितने डिजाइन के पगड़ियों का कर चुके हैं इस्तेमाल?