India Alliance Mega Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली आज, सुनीता केजरीवाल भी होंगी शामिल
India Alliance Mega Rally: बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल रामलीला मैदान मेगा रैली में शामिल होंगी.
![India Alliance Mega Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली आज, सुनीता केजरीवाल भी होंगी शामिल India Alliance Mega Rally Ramlila Maidan Sunita Kejriwal wife Delhi CM Arvind Kejriwal attend rally India Alliance Mega Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली आज, सुनीता केजरीवाल भी होंगी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/2320069aa1254456398caddd4d9de5591711856584142645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramlila Maidan Mega Rally Today: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में इंडिया गठबंधन की मेगा रैली (India Alliance Mega Rally) है. रैली को लेकर सूचना यह है कि इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) भी शामिल होंगी.
सुनीता केजरीवाल के अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी रैली में शामिल होंगी. इसके अलावा, केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकतंत्र बचाओ के मुद्दे पर रामलीला मैदान में आयोजित रैली विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल शामिल होंगे.
पति के गिरफ्तारी के बाद से एक्टिव हैं सुनीता
सुनीता केजरीवाल अपने पति और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से काफी सक्रिय हैं. उन्होंने सीएम की गिरफ्तारी के दो दिन बाद उनका वीडियो संदेश जारी किया था. इसके अलावा, उन्होंने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली को बेटा और भाई बताकर लोगों से उन्हें आशीर्वाद देने की भी अपील की है.
अरविंद को आशीर्वाद देने की अपील
इसके अलावा, उन्होंने एक वाट्सअप नंबर भी जारी किया है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वो इस नंबर पर दिल्ली के सीएम को आशीर्वाद दें, दुआएं करें. साथ ही वादा किया है कि सभी मैसेज वह खुद पढ़कर जेल में अरविंद केजरीवाल जी को सुनाएंगी.
सीएम की पत्नी का रैली में आना बड़ा संकेत
अब सूचना है कि सुनीता केजरीवाल रैली में शामिल होंगी. अगर ऐसा होता है तो उनका राजनीति में एंट्री का आगाज भी रामलीला मैदान से ही माना जाएगा. रैली में उनकी भागीदारी आम आमदी पार्टी के नेताओं, सांसदों और विधायकों को बड़ा संदेश देने वाला अवसर भी साबित होगा. सुनीता केजरीवाल का रैली में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)