Raghav Chadha on INDIA Alliance Meeting: नवगठित इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में होगी. इस बैठक में 28 विपक्षी पार्टी के नेताओं के जुटने की संभावना है जिसमें दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) भी शामिल है. यह बैठक इंडिया गठबंधन के लिए कितनी जरूरी है और इसमें किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसके बारे में आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने पत्रकारों से बात की. राघव चड्ढा ने कहा कि इस बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि देश को तरक्की की राह पर आगे कैसे ले जाना है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राघव चट्ढा ने कहा, ''पटना में पहली बैठक हुई थी. जो मीटिंग ऑफ माइंड्स थी, जिसमें सभी को साथ लेकर कुनबा बनाने का विचार था. और उस फैसले पर मुहर भी लगी. दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई. इस अलायंस का क्या स्वरूप होगा और उसका क्या नाम होगा, यह तय हुआ. उसका नाम इंडिया रखा गया. तीसरी बैठक मुंबई में होगी.''



देश को आगे ले जाने पर होगी चर्चा- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने मुंबई में होने वाली बैठक के बारे में कहा, ''मुंबई की इस बैठक में यह तय होगा कि हमारी आगे की क्या यात्रा होगी, लोगों के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएंगे. और उन मुद्दों को ले जाने का क्या जरिया होगा. क्या पब्लिक मीटिंग होगी या फिर घर-घर जाएंगे. एक मसौदा लाने का प्रयास करेंगे. इस देश में बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की जो समस्याएं हैं, उससे कैसे निजात दिलाना है.


इस पर ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. देश को आगे ले जाने के मुद्दे पर चर्चा होगी.'' बता दें कि इससे पहले इंडिया गठबंधन के घटक कांग्रेस के नेताओं नाना पटोले और अशोक चव्हाण ने भी बताया था कि इस बैठक में एक साझा लोगो जारी किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Delhi News: एसिड अटैक सर्वाइवर को यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने में DCW ने की मदद, कॉलेज को जारी किया नोटिस