INDIA Alliance Rally: सीएम केजरीवाल की बीमारी का जिक्र कर भावुक हुए मुख्यमंत्री मान, 'ऐसी हालत में भी वह...'
INDIA Alliance Rally News: इंडिया गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली कर रहे हैं. इस रैली में गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद हैं.
Delhi News: इंडिया गठबंधन की रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ''इनका 400 पार क्या बेडा़ पार ही नहीं हुआ. अभी भी थोड़ा-बहुत अहंकार तो कम हो गया. अभी अहंकार है. वो अहंकार कौन तोड़ेगा. उसका अहंकार जनता तोड़ेगी. हम सब इकट्ठे होते हैं तो उनका अहंकार टूटता है.''
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में एकजुट हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, '' हमने मोटर साइकिल चोर सुने थे, हमने स्कूटर चोर भी सुने थे. वीसीआर चोर गिरोह भी होते थे. लेकिन बीजेपी ऐसी है जो पार्टियां चुराती है. शिवसेना का तीर-कमान चुरा लिया. शरद पवार की घड़ी चुरा ली. चौटाला की दो चप्पलें चुरा लीं. जो उनके साथ आता है उनको खा जाते हैं. पूरी अकाली दल खा गए. इसलिए इनसे बचो, ये पार्टियां खाते हैं. ये बंदे नहीं खाते हैं.''
भगवंत मान ने कहा, ''मैं राजनीतिक परिवार से नहीं आता हूं. मेरा दादा कभी सरपंच नहीं बन पाए लेकिन अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने मुझे सीएम बना दिया. एक ऐसे स्टेट का सीएम बना दिया जिसकी सरहद पाकिस्तान से लगती है."
भाजपा सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को झूठे केस में जेल में बंद करने के ख़िलाफ़ इंडिया गठबंधन एकजुट है... प्रदर्शन दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर से Live... https://t.co/XdCJzJep8H
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 30, 2024
जहां जाते हैं केजरीवाल बीजेपी का हो जाता है सूपड़ा साफ- मान
बीजेपी पर आगे हमला करते हुए भगवंत मान ने कहा, ''सीएम केजरीवाल जहां जाते हैं वहां बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाता है. इसलिए उनको जेल में डाल दिया. इनकी जमानत होने वाली है तो बीजेपी ने नया पर्चा डा दिया. क्या करेंगे, कौन से वकीलों के पास जाएं हम. क्या करें हम. पूरा देश यह सवाल पूछ रहा. क्या कसूर है उनका."
बीमार हैं फिर भी देश के लिए लड़ रहे केजरीवाल - भगवंत मान
आगे भावुक होते हुए भगवंत मान ने कहा, ''पिछले 25 साल से डायबिटीज के मरीज हैं. मैं उनके साथ ट्रैवल करता हूं. खाने से पहले उनको चेक करना पड़ता है कि कितनी डायबिटीज है, तब खाना खाते हैं. वर्ना पेट में टीका लगाना पड़ता है. ऐसी हालत में भी यह बंदा देश के लिए लड़ रहा है. उस बंदे ने राजनीति की दशा दिशा ही बदल कर रख दी.''
ये भी पढे़ं- INDIA Alliance Rally: CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत पर शरद पवार बोले, 'जनता को उनका...'