Delhi Traffic Advisory: इंडिया गठबंधन की दिल्ली में महारैली, जाम से बचने के लिए आज इन रास्तों से न गुजरने में है भलाई
Ramlila Maidan Mega Rally: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाजरी के जरिए लोगों से अपील की है कि इंडिया गठबंधन की मेगा रैली को ध्यान रखते हुए घर से निकलने वे पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.
I.N.D.I.A Alliance Protest In Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सहित विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में रविवार को इंडिया गठबंधन की आज रामलीला मैदान मेगा रैली है. आम आमदी पार्टी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले इस मेगा रैली को सफल बनाने में जुटी. बताया जा रहा है कि रैली में लाखों की संख्या में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से लोग शामिल होंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाजरी के जरिए लोगों से अपील की है कि इंडिया गठबंधन की मेगा रैली को ध्यान रखते हुए घर से निकलने वे पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. साथ ही रैली वाले इलाके से जुड़े महत्वपूर्ण सड़कों से यात्रा से बचें. ऐसे यह जानना जरूरह है कि दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में लोगों से कहां गुजरने और कहां से नहीं गुजरने की सलाह दी है.
STORY | INDIA bloc rally: Delhi Police issues traffic advisory for Sunday
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2024
READ: https://t.co/KID9BazfkR pic.twitter.com/Rz9sD4dBEK
सख्त सुरक्षा जांच की व्यवस्था
दिल्ली पुलिस ने रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के मद्देनजर रामलीला मैदान के हर द्वार पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था की है. आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है.
शर्तों के साथ रैली की इजाजत
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ रैली आयोजित करने की इजाजत दी है. इनमें मध्य दिल्ली में कोई मार्च निकालना या ट्रैक्टर ट्रॉली और हथियार नहीं लाना शामिल है.
ये नेता होंगे रैली में शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी एससीपी गुट के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी दलों के शीर्ष नेता 31 मार्च को रामलीला मैदान में आयोजित मेगा रैली में शामिल होंगे. यह रैली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी
- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लागू है। इस मार्ग पर राजनीतिक दलों के कार्यालय हैं.
- रामलीला मैदान से किसी तरह की मार्च निकालने की इजाजत रैली के आयोजकों नहीं है.
- अर्धसैनिक बलों की लगभग 12 कंपनियां रामलीला मैदान और डीडीयू मार्ग सहित मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों में तैनात.
- बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोलचक्कर कमला मार्केट तक विवेकानंद मार्ग, हमदर्द चौक, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर इन मार्गों को बंद भी किया जा सकता है.
- अजमेरी गेट, कमला मार्केट के चारों ओर से गुरुनानक चौक और वीआईपी गेट के पास चमन लाल मार्ग, गुरुनानक चौक से तुर्कमान गेट तक भी यही स्थिति रहेगी. ट्रैफिक एडवाइजरी सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगी. राजघाट चौक, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, मिरार्ड चौक, पहाड़गंज चौक, ए-प्वाइंट और दिल्ली गेट पर सुबह से डायवर्जन रहेगा.
- अंतरराज्यीय बस अड्डा, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त समय लेकर घर से निकलें.
- आयोजकों को पुलिस ने मध्य दिल्ली में मार्च न करने, ट्रैक्टर-ट्रॉली व कोई हथियार नहीं रखने के लिए कहा है.
- रैली में 20 हजार लोगों को आने की इजाजत है. जबकि आप ने रैली में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया है.