Delhi News: आज I.N.D.I.A गठबंधन की पहली कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक से पहले समिति के सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि अगर लोगों तक पहुंचना है और साझा रैलियों का प्लान बनाना है तो घर-घर अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए, जो हर राज्य के लिए अलग-अलग होना चाहिए. राघव चड्ढा ने कहा कि इस गठबंधन को अगर सफल बनाना है तो उसमें शामिल प्रत्येक राजनीतिक दलों को तीन चीजों यानी महत्वाकांक्षा, मतभेद, मनभेद का त्याग करना होगा.
'BJP को हटाना है तो ये काम करना होगा'
हालांकि, आपको बता दे कि इस गठबंधन के बनने से पहले से ही नेताओं के बीच काफी मतभेद और अहम दिखाई दे रहे हैं. गठबंधन के नेता एक दूसरे पर ही आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जिस कारण पार्टियों के बीच एकजुटता या फिर एकता की कोई निशानी नजर नहीं आ रही थी. इस कारण आप के नेता राघव चड्ढा ने खुलकर कहा कि अगर हमें इस चुनाव को जीतना है और इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है तो हमें इन तीन चीजों का त्याग जरूर करना चाहिए.
'आज इस देश में जानलेवा महंगाई है'
वहीं सांसद राघव चड्ढा ने आज अपने प्रेस कांफेंस में कहा कि, आज इस देश में जानलेवा महंगाई है जिसके चलते दवाई से लेकर पढ़ाई तक हर चीज महंगी हो गई है. केंद्र सरकार ने 30 साल की सर्वाधिक महंगाई देने का काम किया है. इस देश में एक अनियंत्रित महंगाई के चलते जनता की आम थाली 24% तक महंगी हो गई है. दूध, दही, चावल, आटा, चाय, कॉफी पर तो अंग्रेजों ने भी कभी टैक्स नहीं लगाया था जो अब बीजेपी सरकार लगाए जा रही है. घटती कमाई और बढ़ती महंगाई के इस दौर में जनता को अब आधार कार्ड की नहीं उधार कार्ड की जरूरत पड़ गई है.