IND-AUS Test Series: मैच के लिए दर्शकों में दिखा काफी उत्साह, भारत की जीत के बाद बढ़ी इन चीजों की मांग
India-Australia Test Match: ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद मैदान के बाहर दर्शक काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
India-Australia Second Test Match: दिल्ली (Delhi) के फिरोज शाह कोटला (Feroz Shah Kotla) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में रविवार को भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट की शानदार जीत हासिल की. इसके बाद दर्शकों का उत्साह चरम पर देखने को मिला. स्टेडियम से बाहर निकले दर्शक काफी उत्साहित दिखे और भारतीय टीम के शानदार खेल पर उन्होंने जमकर प्रशंसा की. इसके साथ ही बाहर निकले दर्शकों में इंडियन टीम की प्रिंटेड जर्सी और कपड़े खरीदने के लिए में एक अलग ही क्रेज देखने को मिला.
फिरोज शाह कोटला मैदान के बाहर लगे दुकानों पर दर्शक पहुंचे और भारी संख्या में उन्होंने टी-शर्ट टोपी लोअर की खरीदारी की. मैदान के बाहर लगे दुकानों पर टीम इंडिया के प्रिंटेड टी-शर्ट लोअर और टोपी खरीदने के लिए दर्शक भारी संख्या में दुकानों पर उमड़े. दुकानदार राजू पाल ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया, "टी-शर्ट के दाम 150 रुपये और टोपी के दाम 100 रुपये निर्धारित हैं, लेकिन आज खास तौर पर जीत के बाद लोगों में इसे खरीदने का क्रेज अधिक देखने को मिल रहा है. बीते तीन- चार दिनों से लगे दुकानों पर जरूर लोगों की रुचि देखी जा रही थी, लेकिन रविवार का उत्साह सभी दिनों पर भारी है."
जीत के बाद दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर
जीत के बाद मैदान के बाहर दर्शक काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही देशभक्ति गाने पर थिरकते भी नजर आए. लोगों ने जीत का श्रेय भारतीय खिलाड़ियों को दिया. विशेष तौर पर रविद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़े. इस दौरान मेट्रो स्टेशन से लेकर सड़कों तक लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. स्थानीय पुलिस और तैनात जवानों ने लोगों को शांतिपर्वक नियंत्रित किया.
ये भी पढ़ें- DTC Bus Fire: दिल्ली के हैदरपुर बादली मोड़ के पास बस में लगी आग, हादसे के समय अंदर मौजूद थे यात्री