INDIA Bloc Rally: 'यह कैसा लोकतंत्र है? चुनाव से पहले सबसे पुरानी पार्टी का अकाउंट...', अरविंदर लवली का BJP पर हमला
AAP Protest In Ranlila Maidan: कांग्रेस नेता अरविंद सिंह लवली के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 घोषित होने के बाद विरोधी दल शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
I.N.D.I.A Alliance Rally in Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया ब्लॉक की रैली है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने रामलीला मैदान के मंच से कहा, यह कैसा लोकतंत्र है, जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले देश के सबसे पुरानी पार्टी का अकाउंट फ्रिज कर दिया जाता है. यह देश के लोकतंत्र और चुनी ही सरकारों के अधिकरों पर कुठाराघात है.
31 मार्च का दिन इतिहास में दर्ज होगा
उन्होंने कहा कि इस देश के लोकतंत्र पर जब भी प्रहार हुआ और बदलाव की बयार कहीं ये चली तो वो दिल्ली का रामलीला मैदान है. 31 मार्च का दिन इतिहास में लिखा जाएगा कि एक तानाशाही सरकार को हटाने के लिए यहां से इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं ने हुंकार एक बार फिर यहीं से हुंकार भरी. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं.
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "लोकतंत्र पर बार-बार हमला किया जा रहा है. विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश की जा रही है. सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के खाते जब्त कर लिए गए हैं."
अरविंद सिंह लवली ने आगे कहा, "चुनाव घोषित होने के बाद मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. यह सब भारत के संविधान का मजाक है. इंडिया अलायंस के नेता इस संघर्ष में अपना बलिदान देंगे."
#WATCH | Delhi: On the INDIA bloc's rally at Delhi's Ramlila Maidan today, Delhi Congress Chief Arvinder Singh Lovely says, "The democracy is being attacked again and again. There are attempts to suppress the Opposition parties. The accounts of the biggest opposition party are… pic.twitter.com/Tx80siK7gI
— ANI (@ANI) March 31, 2024
दो करोड़ रोजगार देने का किया था वादा
एक दिन पहले अरविंदर सिंह लवली ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सालाना 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर केंद्र में सरकार बनाने में कामयाब हुए थे. करीब दस साल बाद भी देश के युवा रोजगार पाने के लिए दर दर भटक रहे हैं.
उड़ी भ्रष्टाचारियों की नींद
इसके उलट दिल्ली भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, "आप लोगों से रामलीला मैदान में जन लोकपाल लाने का वादा कर सत्ता में आई थी. आज उसी रामलीला मैदान में भ्रष्टाचारियों के लिए रेड कारपेट बिछाई जा रही है. अब वो इंडिया विद करप्शन पर समाप्त होने के कगार पर है. पीएम मोदी की की वजह से भ्रष्टाचारियों में हाहाकार है. देश के सभी भ्रष्टाचारियों की नींद उड़ी हुई है. यही वजह है कि भ्रष्टाचारी नेता एक-दूसरे का साथ देकर नटवरलाल बन गए हैं."