India Gate Viral Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए रील बनाने वाले युवक के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. युवक ने भोजपुरी गाने पर विदेशी पर्यटकों को असहज करते हुए रील बनाई है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 'सचिन राज वायरल' नाम के पेज से पोस्ट किया गया यह 31 सेकेंड का वीडियो दिल्ली के इंडिया गेट के पास का है. इसमें एक युवक रील्स बनाने के लिए विदेशी सैलानियों के साथ अभद्रता कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि "इंडिया गेट पर दो विदेशी महिला पर्यटक बांसुरी खरीद रही हैं. इस बीच वहां दो रीलबाज पहुंच जाते हैं. दोनों पर्यटकों के चारों तरफ घूमते हुए नाचने लगते हैं,जिससे विदेशी महिला पर्यटक असहज हो जाती हैं."
वीडियो देख भड़के कांग्रेस नेता
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं. रील के नाम पर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही है. पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है. ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे."
लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कमेंट कर इसकी आलोचना की. लोगों ने रील बनाने वाले शख्स की हरकतों को अभद्रता से भरपूर और अश्लील बताया. इतना ही नहीं कई लोगों ने यह भी लिखा कि विदेशी मेहमानों से इस तरह की हरकतें उनका अपमान है.
एक यूजर ने लिखा, "कितना घटिया व्यवहार कर रहा है यह विदेशी मेहमान के साथ, वीडियो बनाने के चक्कर में अपने ही देश को बदनाम कर रहा है. पुलिस को इस पर जल्दी एक्शन लेना चाहिए. इसके और भी वीडियो हैं जिनमें यह विदेशी मेहमानों के सामने भद्दे तरीके से डांस करता है और गलत गलत इशारा करता है. विदेशी मेहमानों के साथ ऐसा व्यवहार अगर भारत में होगा तो कौन भारत में घूमने आएगा."