Delhi: दिल्ली में बाकी है मौसम का खेल! IMD के वैज्ञानिक बोले- 'कल से तापमान में आएगा बदलाव लेकिन...'
Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान में लागातार परिवर्तन आ रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मई के महीने का औसत तापमान कई वर्षों के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.
![Delhi: दिल्ली में बाकी है मौसम का खेल! IMD के वैज्ञानिक बोले- 'कल से तापमान में आएगा बदलाव लेकिन...' India Meteorological Department release new weather report of Delhi temperature reduce to lowest point in last 36 years Delhi: दिल्ली में बाकी है मौसम का खेल! IMD के वैज्ञानिक बोले- 'कल से तापमान में आएगा बदलाव लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/f2a5ef8d2fe9004e951d6484cfbd07321685632673023129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से काफी बदल रहा है और इस बदलाव की गति अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है.इस बदलते मौसम में कभी चिलचिलाती धूप पड़ रही है, तो कभी लोगों को बारिश के आ जाने से गर्मी से राहत मिल जाती है. दिल्ली के इस मौसम पर मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने नया अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आगे आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम में बदलाव के क्या आसार रह सकते हैं.
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बाताया कि "दिल्ली में मई के महीने में औसत तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह 36 साल में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसकी वजह मई के दौरान आए 5 पश्चिमी विक्षोभ थे. आज भी हल्की बूंदाबांदी दिल्ली NCR में हुई. आज रात या कल सुबह भी हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. कल के बाद से तापमान में बदलाव आएगा लेकिन बादल देखे जाएंगे.
दिल्ली के तापमान में लगातार बदलाव
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में आंधी के साथ-साथ बारिश के भी होने से मौसम में बदलाव आया है. इसी बदलते मौसम का नतीजा यह रहा कि मई के महीने में दिल्ली का तापमान पिछले 36 साल के अपने सबसे कम स्तर पर आ गया. जहां मई के महीने में दिल्लीवासियों को तेज धूप का सामना करना पड़ता था, वहीं इस बार हुई कई दिनों की बारिश से मौसम में भारी बदलाव देखा गया है.
बता दें कि दिल्ली वालों को 5 से 6 दिन पहले तक भारी गर्मी से परेशान होना पड़ा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस समस्या से लोगों को आराम मिला है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, अभी एक-दो दिन और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे दिल्ली वालों को गर्मी से राहत अभी कुछ दिन और मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली सरकार ने मॉडल टाउन में किया बाल विकास केंद्र का शुभारंभ, स्लम एरिया के बच्चों को होगा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)