राजधानी दिल्ली की तपती गर्मी ने इस साल लोगों का बुरा हाल कर दिया है. राजधानी की भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है, मौसम विभाग ने दिल्ली की बारिश को लेकर नया अपडेट दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में प्री-मानसून 16 जून से दस्तक देगा. मतलब साफ है कि दिल्ली में 16-17 जून से बारिश होने के आसार हैं. 


राजधानी में होने वाली इस बारिश से अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान सात से आठ डिग्री कम होने का अनुमान है. बता दें कि दिल्ली में पिछले 11 सालों में सात बार मानसून देर से पहुंचा है. पिछले साल तो संभावित तारीख से सोलह दिन की देरी से मानसून ने दस्तक दी थी. इस बार मानसूनी हवाओं ने पहले तो तेजी से दस्तक दी लेकिन बाद में हवाएं थोड़ा कमजोर हो गईं.


इस समय राजधानी में रहने वाले लोगों को  मौसम की सबसे भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकार् दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है.


Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट ने बढ़ाई परेशानी, जानें- क्यों हो रही है पानी की इतनी दिक्कत?


सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस 


दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को भीषण गर्मी रही, जहां कई मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और इससे अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि इस भीषण गर्मी के पीछे लगातार गर्म तथा शुष्क पश्चिमी हवाएं जिम्मेदार बताई हैं. 


Delhi High Court: हाईकोर्ट ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की याचिका खारिज की, जानें- डिटेल