IMD Weather Update: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड अभी अपना कहर दिखाएगी. भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान सुबह और रात के समय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. 


उत्तर भारत में घना कोहरा
रविवार को मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 18 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से आने वाली पश्चिम से आने वाली हवा का असर मौसम पर दिखेगा. इसके अलावा 21 जनवरी तक पश्चिम से आने वाली हवाएं उत्तर-पश्चिम भारत में भी अपना असर दिखाएंगी. मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा रहेगा. वहीं 16 और 17 जनवरी को जम्मू विभाग और हिमाचल प्रदेश में भी रात और सुबह के घना कोहरा रहेगा. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक कोहरा रहने का अनुमान है. 


रविवार को ऐसा रहा मौसम
आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड और शीत लहर जारी रहेगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है. हालांकि रविवार को भी उत्तर भारत में पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. पूरे दिन घने कोहरे के कारण लखनऊ में विजिबिलिटी की समस्या रही. इसके अलावा भोपाल सहित पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के पालम इलाके में 8:30 बजे के करीब विजिबिलटी एक हजार मीटर से भी कम रही है. इसके अलावा दिन के भर हल्के और मध्यम बादल छाए रहे.


ये भी पढ़ें-


PM Kisan Nidhi Scheme पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव, इस राज्य के किसान होंगे प्रभावित


UP Assembly Election 2022: टिकट नहीं मिलने से नाराज हुआ सपा नेता, पार्टी ऑफिस के बाहर की आत्मदाह की कोशिश