India Today-C Voter MOTN Survey: दिल्ली में बीजेपी, AAP और कांग्रेस का क्या होगा हाल? पढ़ें सर्वे के आंकड़े
Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में दिल्ली में एक बार फिर से बीजेपी मजबूती के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. इस बीच इंडिया टुडे-सी वोटर MOTN सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं.
Delhi: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी कुछ महीनों का ही समय बचा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हैं. बात करें दिल्ली की तो यहां लोकसभा की सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. लगातार 2 बार बीजेपी सातों सीटों पर विपक्षी पार्टियों का सुपड़ा साफ कर चुकी है. इस बार जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे से बीजेपी चुनावी मैदान में उतर रही है. इस बीच इंडिया टुडे के सर्वे में हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
आम आदमी पार्टी की बढ़ने वाली है चिंता
सर्वे के आकंड़ों के अनुसार, बीजेपी एक बार फिर क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. बीजेपी इस बार जीत की हैट्रिक लगा सकता है. सर्वे के आंकड़ों को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की चिंता बढ़ाने वाले हैं. वहीं सर्वे के अनुसार वोटिंग प्रतिशत की अगर बात करें तो बीजेपी को दिल्ली में 56.6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. आम आदमी पार्टी महज 14.9 फीसदी वोटों पर सिमटती दिख रही है. इसके अलावा बात करें कांग्रेस की तो उसे 25.3 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. कुल मिलाकर सर्वे के आकड़े के अनुसार ही अगर बहुमत मिलता है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं.
पहले क्या रहा था वोटिंग प्रतिशत
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय वोटिंग प्रतिशत की अगर बात करें तो बीजेपी को दिल्ली में 46.40 फीसदी वोट मिले थे. वहीं आम आदमी पार्टी करीब 33 फीसदी वोट हासिल कर पाई थी. इसके बाद साल 2019 में बीजेपी ने वोटिंग प्रतिशत में बड़ी उछाल मारी. बीजेपी को वोटिंग प्रतिश बढ़कर 57 फीसदी पर पहुंच गया और आम आदमी पार्टी मात्र 18 फीसदी पर पहुंच गई. इसके अलावा कांग्रेस का साल 2019 में वोटिंग प्रतिशत 22.5 फीसदी पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: 'तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने...', बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, धर्म का भी किया जिक्र