(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Vs Afghanistan: दिल्ली में आज भारत-अफगानिस्तान मैच को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने से बचें
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज भारत-अफगानिस्तान मैच को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसके मुताबिक स्टेडियम के नजदीक लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग ही उपलब्ध है.
Delhi Traffic Police News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 11 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होने वाले भारत-अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) विश्व कप क्रिकेट मैच के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से स्टेडियम के आस-पास की सड़कों से परहेज करने को कहा है. मैच बुधवार को दोपहर दो बजे शुरू होगा. एडवाइजरी के अनुसार बहादुरशाह जफर मार्ग (Bahadur Shah Zafar Marg) और जवाहर लाल नेहरू मार्ग (Jawaharlal Nehru Marg) पर ‘डायवर्जन’ या प्रतिबंध रहेगा.
वहीं दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली मार्ग तक भारी वाहन और बसों पर रोक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट, रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक यात्रा से परहेज करें. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक स्टेडियम के नजदीक ‘लेबल’ वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग ही उपलब्ध है. वैध पार्किंग ‘लेबल’ वाले वाहनों को ही स्टेडियम के आस-पास जाने की अनुमति होगी.
पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की पूरी एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि आईसीसी विश्व कप, 2023 के भारत और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में निर्धारित किया गया है. आम जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों से, स्टेडियम में और उसके आस-पास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए जाते हैं. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे मैच के दिन यानी दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक निम्नलिखित सड़कों का प्रयोग करने से बचें.
इन रास्तों का न करें प्रयोग
1. राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग
2. कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग
3. तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड
4. बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक स्टेडियम में प्रवेश
स्टेडियम में एंट्री
1. गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश बहादुर शाह मार्ग से जाने दिया जाएगा.
2. गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सड़क पर स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरू मार्ग से जाने दिया जाएगा.
3. गेट नंबर 16, 17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुर शाह जफर मार्ग से जाने दिया जाएगा.
पार्किंग
1. स्टेडियम और उसके साथ लेबल वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है. विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेवल का प्रदर्शन अनिवार्य है. पार्किंग लेवल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए. स्टेडियम के निकट वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
2. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुर शाह जफर मार्ग ( दिल्ली गेट पर "यू" मोड़ की अनुमति है) का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. पार्किंग स्थल P1, P 3 और P 4 में प्रवेश केवल बहादुर शाह जफर मार्ग (पेट्रोल पंप के पास) से होगा.
सामान्य वाहन
मैच के दिन बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर (दोनों कैरिज वे) तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को क्रेन से उठा लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पार्क और राइड की सुविधा
पार्क और राइड की सुविधा दर्शकों और बिना लेबल वाले वाहनों के लिए उपलब्ध है. अपने वाहनों में आने वाले सभी दर्शक सुविधा का लाभ उठाने या स्टेडियम तक चलने के लिए निम्नलिखित पार्क और राइड साइटों तक पहुंच सकते हैं.
1. माता सुंदरी पार्किंग
2. शांति वन पार्किंग
3. वेलोड्रोम रोड के नीचे
1. इन स्थलों से सभी बसें मैच से 2 घंटे पहले अपनी सेवाएं शुरू करेंगी और मैच शुरू होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेंगी. स्टेडियम से उनके निर्धारित गंतव्यों के लिए बस सेवा मैच समाप्त होते ही शुरू हो जाएगी और मैच समाप्त होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेगी.
2. ऐप आधारित टैक्सी और अन्य टैक्सियों का उपयोग करने वाले दर्शकों को आई पी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन का उपयोग कर सकेंगे.