इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं कि उनका सेलेक्शन हुआ है या नहीं. ऐसा करने के लिए एएफसीएटी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – afcat.cdac.in नोटिस में दी जानकारी के अनुसार कैंडिडेट्स को उनकी एलिजबिलिटी, ऑडर्र ऑफ मेरिट, मेडिकल फिटनेस टेस्ट और कैंडिडेट्स द्वारा दी च्वॉइसेस के अनुसार ब्रांचेस दी गई हैं.
यही नहीं कैंडिडेट्स को एयरफोर्स एकेडमी में रिपोर्ट करने का दिन और समय कॉल लेटर के माध्यम से बाद में बताया जाएगा. दिए गए समय पर उपस्थित हों और इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही न करें.
पोस्ट या ईमेल से आएगा कॉल लेटर –
कैंडिडेट्स ने आवेदन करते समय जो ईमेल और पता दिया होगा, उसी पर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कॉल लेटर भेजा जाएगा. कॉल लेटर में दिए गए समयानुसार कैंडिडेट को रिपोर्टिंग के लिए उपलब्ध होना होगा.
साथ जरूर ले जाएं आरटीपीसीआर रिपोर्ट –
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि बताए गए दिन और समय पर रिपोर्टिंग के लिए जाते समय अपने साथ कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूर ले जाएं. इसके बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. आरटीपीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंडिडेट्स को 15-16 जनवरी, 2022 के बीच सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे के बीच सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन / हवाई अड्डे के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर स्थित रिसेप्शन सेल पर रिपोर्ट करना होगा. मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: