इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड रिलीज किया जा चुका है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंडियन कोस्ट गार्ड के असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यही नहीं इस वेबसाइट से परीक्षा संबंधित और डिटेल्स भी पाए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - joinindiancoastguard.gov.in


ये भी जान लें कि आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट कमांडेंट 02/2022 बैच के एडमिट कार्ड रिलीज किए गए हैं. ये एडमिट कार्ड प्रिलिमिनेरी सेलेक्शन एग्जाम के हैं. जो इस परीक्षा में सेलेक्ट होंगे वे आगे जाएंगे.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी joinindiancoastguard.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर ‘Recruitment Section’ तलाशें और उस पर क्लिक करें.

  • इतना करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो Coast Guard AC Admit Card 2021.

  • इस पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी आदि.

  • डिटेल्स सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल लें. यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

  • ये भी जान लें कि परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी हालांकि अभी परीक्षा तारीखें साफ नहीं की गई हैं.


यह भी पढ़ें:


JKPSC Recruitment 2021: जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आज से शुरू होंगे आवेदन, ये है अंतिम तारीख 


CBSE Single Girl Child Scholarship 2021: सीबीएसई दे रहा है ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड’ के लिए खास स्कॉलरशिप, यहां जानें आवेदन की शर्तें