Admissions 2022: IIMC के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में लेना चाहते हैं एडमिशन? जानें – किस आधार पर होगा एडमिशन
IIMC Admissions 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन दिल्ली के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस 2022 में प्रवेश का आधार ये परीक्षा बनेगी.
![Admissions 2022: IIMC के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में लेना चाहते हैं एडमिशन? जानें – किस आधार पर होगा एडमिशन Indian Institute Of Mass Communication Admissions 2022 For PG Diploma Courses through CUET apply at cuet.nta.nic.in Admissions 2022: IIMC के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में लेना चाहते हैं एडमिशन? जानें – किस आधार पर होगा एडमिशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/8ef137ce92df4fbcb47ae967d2dc0dfb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIMC PG Diploma Courses Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC Admissions 2022) के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेस (IIMC PG Diploma Admissions 2022) में एडमिशन लेने का तरीका इस बार से बदल जाएगा. अब आईआईएमसी में (IIMC Delhi PG Diploma Admissions 2022) एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट 2022 (CUET 2022) के आधार पर होंगे. मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म (Mass Communication and Journalism Courses) के विभिन्न पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी (CUET 2022 For PG Courses) परीक्षा पास करनी होगी. इसके लिए आवेदन भी एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट से किए जा सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
आईआईएमसी के मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म के विभिन्न पीजी डिप्लोमा कोर्सेस (IIMC Mass Communication And Journalism PG Diploma Course Admissions 2022) में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. ऐसा करने के लिए सीयूईटी की वेबसाइट का पता है – cuet.nta.nic.in
इन कोर्सेस के लिए करें अप्लाई –
सीयूईटी के माध्यम से आईआईएमसी के इन पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन लिया जा सकता है. पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस, पीजी डिप्लोमा इन रेडियो एंड टीवी जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन डिजिलट मीडिया में एडमिशन लिया जा सकता है.
काउंसलिंग का आयोजन होगा –
इन सभी कोर्सेस के लिए संस्थान में काउंसलिंग की प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी. इसके अलावा अन्य भाषाओं जैसे उड़िया, मराठी, उर्दू आदि के लिए भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन जल्दी आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. इनके लिए ग्रेजुएट किए छात्र अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कई पदों पर निकली नौकरियां, कल से शुरू होंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)