Diwali Chhath Puja Special Train: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर दिवाली और छठ के दौरान घर जाने वाले लोगों की भारी संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम किए हैं. यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए दिल्ली मंडल रेल प्रशासन ने 7 नवंबर 2024 तक विशेष भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन पर जोर देने का फैसला लिया है. 


उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल ने रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा को सुखद बनाने के लिए तय गाइडलाइंस का सभी पालन करें. इससे ना केवल भीड़ को नियंत्रित करना संभव होगा, बल्कि लोगों को ट्रेन तय प्लेटफार्म तक पहुंचने तक कोई परेशानी नहीं होगी. 
 
यात्री इन सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ 


होल्डिंग एरिया की व्यवस्था
 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट साइड) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है. इस ​एरिया में अतिरिक्त टिकट काउंटर, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, पूछताछ काउंटर, "मे आई हेल्प यू" डेस्क, खानपान सेवाएं, पीने का पानी और मोबाइल शौचालय व अनय सुविधाओं की व्यवस्था है. 


बदले गए ट्रेनों के प्लेटफॉर्म 



  • प्लेटफॉर्म 16: बिहार संपर्क क्रांति (12566), सम्पूर्ण क्रांति (12394), वैशाली एक्सप्रेस (12554), पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802)

  • प्लेटफॉर्म 14: न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12524), हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (12302/12306)

  • प्लेटफॉर्म 15: डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (12425)

  • प्लेटफॉर्म 12: उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12445), लखनऊ मेल (12230)

  • प्लेटफॉर्म 10: बनारस वंदे भारत (22435)

  • प्लेटफॉर्म 9: सियालदाह एसी दुरंतो (12260)


NDLS प्लेटफॉर्म 16 पर यहां से करें प्रवेश 


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 16 के लिए प्रवेश केवल अजमेरी गेट साइड से करने की व्यवस्था है. प्लेटफॉर्म 16 पर जाने वाले यात्री कृपया अजमेरी गेट साइड से ही एंट्री करें. फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म 16 की ओर जाने की सुविधा इस अवधि में बंद रहेगी. आरक्षित यात्री प्लेटफॉर्म 16 के लिए गेट 7 और 10 का उपयोग करें. अनारक्षित/सामान्य टिकटधारी यात्री गेट 12 का उपयोग करें. यहां हरे पथ से अजमेरी गेट साइड तक पहुंचा जा सकता है। 


 NDLS प्लेटफॉर्म 15 से 1 तक ऐसे करें एंट्री 


अजमेरी गेट साइड से प्लेटफॉर्म 15 से 1 तक पहुंचने के लिए गेट 8, 9 और 11 उपलब्ध हैं. पहाड़गंज साइड से आने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म 15 से 1 पर पहुंचने की पहले से तय सामान्य व्यवस्था जारी रहेगी. 


मेट्रो स्काईवॉक से फुट ओवर ब्रिज का सीधा प्रवेश बंद 


 दिल्ली मेट्रो स्काईवॉक से फुट ओवर ब्रिज का सीधा प्रवेश अस्थायी रूप से बंद किया गया है. यात्री स्काईवॉक से निकलकर अजमेरी गेट सर्कुलेटिंग एरिया में आएं और अपने गेट्स की दिशा में जाने के लिए दिए गए साइन का पालन करें. 


यात्रियों के लिए जरूरी  सलाह 


यात्री अपनी ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचें. ताकि भीड़भाड़ से बच सकें और आसानी से ट्रेन में बोर्डिंग कर सकें. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अजमेरी गेट सर्कुलेटिंग एरिया में दिए गए साइन का पालन करने की अपील की है. किसी तरह की परेशानी होने पर "मे आई हेल्प यू" काउंटर या रेलवे स्टाफ की मदद यात्री ले सकते हैं. 


'अगर आप BJP को वोट देते हैं तो...', AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल का दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा