ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी आई है. रेलवे ने कई ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की इजाजत दे दी है. यह आदेश 10 दिसंबर से प्रभावी होगा. अब ये ट्रेनें विशेष नहीं रह गई हैं, बल्कि कोरोना काल से पहले की तरह सामान्य हो गई हैं.
कोरोना काल में रेलवे ने बदला था नियम
देश में कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से रेलवे ने ट्रेनों के संचालन पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं. अब इन पाबंदियों को हटा लिया गया है. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. सबसे बड़ा फायदा होगा कि अब इन ट्रेनों का किराया कम हो जाएगा. लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करना होगा.
कोरोना काल में रेलवे ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चला रहा था. इसका मकसद ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करना और लोगों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कराना था. इन स्पेशल ट्रेनो में सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक किराया वसूला जा रहा था. इसके अलावा रेलवे में 70 फीसदी से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा दे दिया था. इस वजह से भी यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा था.
यह उन ट्रेनों की सूची है, जिसमें यात्री अनरिजर्व टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे.
- हेमकुंड एक्सप्रेस
- देहरादून-अमृतसर जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस
- जम्मूतवी-वाराणसी जम्मूतवी एक्सप्रेस
- होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
- चंडीगढ़-प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
- फजल्लिका-दिल्ली जंक्शन फजल्लिका
- ऊंचाहार एक्सप्रेस
- अमृतसर नई दिल्ली-अमृतसर
- दौलतपुर चौक-दिल्ली जंकश्न-दौलतपुर
- बरेली नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी
- बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
- बरेली-प्रयागराज संगम-बरेली पैसेंजर
- देहरादून-वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस
- देहरादून-दिल्ली जंक्शन-देहरादून मंसूरी एक्सप्रेस
- दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन-दिल्ली जंक्शन पद्मावत एक्सप्रेस
- जलंधर सिटी-नई दिल्ली-जलंधर सिटी एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
- मोगा इंटरसिटी
- प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
- वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस