Indian Railways Seat Availability: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई फैसले ले रही है, जिससे कि लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े. वहीं रेलवे ने अच्छी पहल करते हुए एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में चलने वाले टीटीई अब हैंड हेल्ड टर्मिनल से लैस किए जा रहे हैं. यह एक तरह का डिजिटल डिवाइस है. इसमें आरक्षण कराने वाले सभी यात्रियों का डाटा फीड रहता है या यूं करें कि रिजर्वेशन चार्ट उपलब्ध रहता है. वहीं टीटीई स्टॉफ पेपरलेस होकर हर यात्री की जानकारी रख सकेगा.
दो ट्रेनों में इस सुविधा की शुरूआत
दरअसल, फरीदाबाद रूट से गुजरने वाली दो ट्रेनों में इस सुविधा की शुरूआत भी की गई है. आने वाले दिनों में सभी प्रमुख एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के टीटीई स्टाफ को यह डिवाइस उपलब्ध करवा दी जाएगी. इसमें खास बात यह है अगर कोई यात्री सफर नहीं कर पाता है तो उसकी खाली सीट की जानकारी आसानी से मिल जाएगी. अगले स्टेशन पर यात्री उस सीट के लिए आरक्षण करवा सकेगा. इससे टिकटों की कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी.
ट्रेन रुकेगी बुकिंग का विवरण होगा अपडेट
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक नई दिल्ली से चलकर आगरा कैंट और आगरा कैंट से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 14211/12 और नई दिल्ली से चलकर मध्यप्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई तक जाने आने-जाने वाली 12279/12280 ताज एक्सप्रेस में सुविधा शुरू कर दी गई है. वहीं हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन आईपैड के आकार की एक डिजिटल डिवाइस है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों का रिजर्वेशन चार्ट रहता है. मशीन जीपीआरएस के जरिए यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़ी रहती है. इसलिए जहां भी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, टिकटों की बुकिंग का विवरण अपडेट हो जाता है.