Indian Railway News: ट्रेन में यात्रा के दौरान नहीं है कैश तो घबराएं नहीं, रेलवे ने खोज निकाला आपकी समस्या का हल
Train Travel: डिजिटल भुगतान का चलन बढ़ने से कई लोगों के पास पर्याप्त नकदी नहीं होती है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान जुर्माना देने में दिक्कत होती है. आने वाले दिनों में यह परेशानी दूर हो जाएगी.
Indian Railway News: अगर आप ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी है. देश में डिजिटल भुगतान का चलन बढ़ने के कारण लोग अपनी पॉकेट में कम कैश रखने लगे हैं. कई बार ट्रेन में यात्रा करने के दौरान कैश पैसे की जरूरत पड़ती है, लेकिन आपके पास कैश नहीं है तो रेलवे ने इसका समाधान निकाल लिया है. दरअसल ट्रेन में अक्सर कई यात्री बिना वैध टिकट लिए सवार हो जाते हैं. पकड़े जाने पर इनसे जुर्माना और किराया वसूल कर यात्रा करने के लिए टिकट बना दिया जाता है.
यात्रा के दौरान जुर्माना देने में दिक्कत होती है
डिजिटल भुगतान का चलन बढ़ने से कई लोगों के पास पर्याप्त नकदी नहीं होती है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान जुर्माना देने में दिक्कत होती है. आने वाले दिनों में यह परेशानी दूर हो जाएगी. यात्री डेबिट कार्ड से किराया और जुर्माना का भुगतान कर सकेंगे. रेलवे अब सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने जा रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में टीटीई को 4-जी सिम वाला पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) देने का फैसला किया गया है.
वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को लाभ होगा
वहीं कई ट्रेनों में टीटीई को पीओएस दिया गया है, लेकिन उसमें 2-जी सिम होने से परेशानी होती है. कई जगहों पर नेटवर्क कमजोर होने के कारण यह उपकरण काम नहीं करता है. 4-जी सिम की सुविधा वाले पीओएस राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में दिए जा चुके हैं. जल्द ही अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी टीटीई के पास यह सुविधा होगी. टीटीई को हैंड हेल्ड मशीन भी दी जा रही है, जिससे कि ट्रेन में उपलब्ध सीट की जानकारी मिल सके. इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को भी लाभ होगा.