Indian Railway News: दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे को माना जाता है और निश्चित ही यह हिंदुस्तान के आम नागरिकों की लाइफ लाइन भी है. देश के कोने-कोने तक इसके विस्तार को लेकर लगातार केंद्र सरकार (Central government) द्वारा प्रयास किया जा रहा है और इसमें कोई दो राय नहीं कि अब भारतीय रेलवे एक नई ऊंचाई की ओर है . इसके अलावा स्टेशन पर साफ-सफाई, टेक्नोलॉजी, नवीनीकरण और आधुनिक सुविधा से लेकर ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. 


यह जरूर है कि कोरोना संकट के समय भारतीय रेल पर अतिरिक्त भार और महामारी संकट की वजह से कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से नई रफ्तार और यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ भारतीय ट्रेन पटरी पर तेज गति से दौड़ेगी .


70 प्रकार के लजीज व्यंजनों का ले सकेंगे स्वाद
सूत्रों के अनुसार प्रीमियम ट्रेनों को छोड़कर सभी सुपरफास्ट एक्सप्रेस मेल ट्रेनों में 70 प्रकार के लजीज भोजन को पूरी साफ-सफाई के साथ यात्रियों के सामने परोसने की तैयारी चल रही है. आईआरसीटीसी द्वारा भोजन के मेनू और रेट लिस्ट को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. इसके साथ ही यात्रियों को रेल सफर के दौरान रीजनल फूड का भी आनंद प्राप्त हो सकेगा. इसमें शाकाहारी, मांसाहारी, फास्ट फूड और अन्य प्रकार के स्वादिष्ट भोजन शामिल हैं.


कोरोना संकट के दौरान प्रतिबंधित थी यह सुविधा
जिस समय भारत समेत पूरी दुनिया महामारी की चपेट में थी उस दौरान भारतीय रेलवे ने लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन इस दौर में महामारी के प्रभाव को देखते हुए भारतीय ट्रेनों में ब्लैंकेट और खाने की सुविधा को एक निर्धारित समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. एक बार फिर से अब स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रियों की पूरी सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय रेल सफर से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.


Bijwasan Railway Terminal: द्वारका-महिपालपुर में रहने वालों के लिए वरदान साबित होगा ये रेलवे टर्मिनल, लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा