Delhi Weather Report: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. साथ ही कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं हैं. हालांकि कोहरे की वजह से अभी तक लैंडिंग में कोई डाइवर्जन नहीं है, लेकिन लैंडिंग और टेकऑफ में परेशानी हो रही है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स देरी से पहुंच रही हैं. इस बीच वियतनाम से आ रही फ्लाइट को जयपुर उतारा गया. 


बताया जा रहा है कि यहां पर कई यात्रियों को सात घंटे तक पहले फ्लाइट में ही रहना पड़ा और उसके बाद एयरपोर्ट पर उतरने के लिए कहा गया. यात्री श्रीकुमार लाखोटिया ने बताया कि "सात घंटे तक बच्चे परेशान थे. एयरलाइन की तरफ से हमें किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल रही थी कि हमें कितनी देर तक फ्लाइट में बैठना पड़ेगा और दिल्ली की जगह हमें जयपुर क्यों उतार दिया गया?" वहीं दिल्ली आने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट हुईं. जबकि, 10 से अधिक ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया. 


ये ट्रेने हुईं लेट



  • गाड़ी संख्या 22436 नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे 30 मिनट लेट है.

  • गाड़ी संख्या 22416 वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 14 घंटा लेट है.

  • गाड़ी संख्या 22435 न्यू दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 17 मिनट लेट है.

  • गाड़ी संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 4 घंटे 14 मिनट लेट है.

  • गाड़ी संख्या 12427 आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 घंटे 9 मिनट लेट है.


इन स्टेशनों पर देरी से चल रहीं ट्रेनें 



  • दिल्ली स्टेशन पर कम से कम 18 ट्रेनें एक घंटे से ज्यादा की देरी से चलीं.

  • आनंद विहार स्टेशन पर कम से कम 9 ट्रेनें एक घंटे से ज्यादा की देरी से चलीं.

  • नई दिल्ली स्टेशन पर 30 से ज्यादा ट्रेनें एक घंटे से ज्यादा की देरी से चलीं.

  • हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर कम से कम 24 ट्रेनें एक घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही हैं.



दिल्ली में कोहरे का पहरा, जीरो विजिबिलिटी के बीच मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 6 जनवरी को बारिश का खतरा