Indian Railway: रेलवे का नया टाइम टेबल लागू, दिल्ली की 11 ट्रेनों का बदला समय, यात्रियों का कितना होगा फायदा?
IRCTC News: रविवार से लागू हुए समय सारिणी में दिल्ली के विभिन्न स्टेशन से चलने और यहां पहुंचने वाली 11 ट्रेनें भी शामिल हैं, जिनके समय रविवार से बदल गए हैं.
Delhi News: कई ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य पर पहुंचने के समय मे बदलाव का फैसला लेने बाद भारतीय रेलवे ने एक अक्टूबर से अपनी नई टाइम टेबल लागू कर दी है. कई ट्रेनों की गति सीमा भी बढ़ा दी गई है, जिसके बाद यात्री अब पहले से कम समय मे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. किन ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल किया गया है और किनकी बढ़ी है गति? जानें पूरी जानकारी.
11 ट्रेनों का समय बदला
रविवार से लागू हुए समय सारिणी में दिल्ली के विभिन्न स्टेशन से चलने और यहां पहुंचने वाली 11 ट्रेनें भी शामिल हैं, जिनके समय कल रविवार से बदल गए हैं. इस बदलाव और गति सीमा में बढ़ोतरी के बाद बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहले की तुलना में अब पौने दो घंटे कम समय में दिल्ली पहुंच सकेगी. एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की भी गति में भी बढ़ोतरी की गई है.
वंदे भारत सहित 6 ट्रेनों का दिल्ली से संचालन
पिछले एक वर्ष में दिल्ली मंडल में चार वंदे भारत सहित छह नई ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. जिनमें नई ट्रेनों में हुबली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट साप्ताहिक, नई दिल्ली अंब अंदौरा वंदे भारत, हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति वंदे भारत, दिल्ली छावनी-अजमेर वंदे भारत, आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत और भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल हैं
ट्रेनों की गति बढ़ने से समय में होगी बचत
दिल्ली से चलने वाली इन 11 ट्रेनों के समय मे बदलाव किया गया है जो अब दिल्ली के विभिन्न स्टेशन से अपने नए समय से प्रस्थान करेगी. गति सीमा बढ़ाये जाने से यात्रियों की यात्रा में लगने वाले समय की भी बचत होगी.
ट्रेन नाम और नंबर
- बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट (12581), अब अपने नए समय रात 11.10 बजे प्रस्थान करेगी.
- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर राजस्थान संपर्क क्रांति (12463), नया प्रस्थान समय रात 9.25 बजे.
- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जम्मू तवी दूरंतो एक्सप्रेस (12265), नया प्रस्थान समय रात 10.30 बजे.
- दिल्ली सराय रोहिल्ला- शहीद कैप्टन तुषार महाजन, ऊधमपुर एसी सुपरफास्ट (22401), प्रस्थान रात 10.30 बजे.
- सहारनपुर पुरानी दिल्ली जनता एक्सप्रेस (14545), प्रस्थान सुबह 6.15 बजे.
- पुरानी दिल्ली-सहरानपुर जनता एक्सप्रेस (14546), प्रस्थान समय शाम 5.15 बजे.
- पुरानी दिल्ली-सहारनपुर विशेष (04401), प्रस्थान सुबह 7.10 बजे.
- पुरानी दिल्ली-शामली स्पेशल (04465), प्रस्थान शाम 8.00 बजे.
- शामली-पुरानी दिल्ली विशेष (04466), प्रस्थान सुबह 6.30 बजे.
- सहारनपुर पुरानी दिल्ली विशेष (04430), प्रस्थान समय सुबह 7.00 बजे.
इन ट्रेनों में से बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट (12581) एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के यात्रा समय के सबसे ज्यादा पौने दो घंटे की बचत होगी, जबकि बाकी ट्रेनों में भी पहले की तुलना में 5 से 35 मिनट तक का यात्रा समय कम हो गया है.
यह भी पढ़ें: OPS: Delhi के रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में जुटे 20 राज्यों के सरकारी कर्मचारी, जानें क्या है उनकी मांगें?