(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railway: आज और कल करने वाले हैं ट्रेन से यात्रा तो पढ़ लें ये खबर, टिकट बुकिंग समेत ये सभी सेवाएं रहेंगी बंद
Indian Railways: रेलवे के अनुसार चालू आरक्षण बुकिंग का काम भी बंद रहेगा. ऐसे में अगर आप 30 जुलाई को यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं है तो अपने ट्रेन की जानकारी शनिवार की रात 11:45 से पहले कर लें.
Indian Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और टिकट लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल तकनीकी सुधार के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शनिवार रात 11:45 बजे से रविवार सुबह 4:45 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System) अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है. यही नहीं इस दौरान रेलवे संबंधी सभी तरह की कंप्यूटरीकृत पूछताछ सेवा भी यात्रियों के लिए बंद रहेगी.
साथ ही चालू आरक्षण बुकिंग का काम भी बंद रहेगा. ऐसे में अगर आप 30 जुलाई को ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं है तो अपने ट्रेन की जानकारी शनिवार की रात 11:45 से पहले कर लें. इस दौरान आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर 139) के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं मिलेगी. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 139 पूछताछ सेवा के साथ ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी नहीं हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- Voter ID Card: चुनाव आयोग की पहल, अब 17 से ज्यादा उम्र के युवा करवा सकते हैं वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर स्थित न तो डोरमेट्री की ऑनलाइन बुकिंग होगी और न ही रिटायरिंग रूम की बुकिंग होगी. यानी लगभग 5 घंटे तक रेलवे की ये सारी सुविधाएं बंद रहेंगी. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकती है. परेशानियों से बचने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से दी गई सलाह का पालन करें.
ये भी पढ़ें- Dog Registration: कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ीं, फिर भी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रहे दिल्ली वाले