Indian Railways: ट्रेन की एसी बोगी का किराया महंगा होने की वजह से 2006 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने गरीब रथ एक्सप्रेस की शुरुआत की थी. गरीब रथ एक्सप्रेस सामान्य ऐसी ट्रेन के मुकाबले काफी सस्ती होने की वजह से जल्दी लोकप्रिय हो गयी. अब गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों को झटका लगा है. रेलवे ने चेयरकार कोच को हटाने का निर्णय लिया है. एक अगस्त के बाद की यात्रा में बुकिंग नहीं होगी. 


हालांकि, ज्यादातर गरीब रथ ट्रेनों में सिर्फ थर्ड एसी के कोच लगते हैं. सहरसा-अमृतसर समेत कुछ ट्रेनों में चेयरकार भी लगाए जाते हैं. एक अगस्त से चेयरकार में यात्रा की सुविधा अब नहीं मिलेगी. सहरसा-अमृतसर गरीब रथ में 31 जुलाई तक, थर्ड एसी और चेयरकार दोनों के टिकट मिल रहे हैं. जबकि एक से पांच अगस्त तक गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. छह अगस्त से दोबारा शुरू हो रही गरीब रथ एक्सप्रेस में चेयरकार नहीं होगा.


गरीब रथ एक्सप्रेस में नहीं होगा अब चेयरकार


लंबे समय से गरीब रथ में लगी कोच को बदलने की मांग उठ रही थी. मांग को देखते हुए गरीब रथ एक्सप्रेस के कोचों को बदलने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन में पारंपरिक आइसीएफ (इंटिग्रेटेड कोच फैक्ट्री) की जगह अब एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) रेक लगाए जाएंगे. इसके सभी कोच थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के होंगे.


आम तौर पर गरीब रथ के थर्ड एसी कोच में 72 बर्थ होते हैं, लेकिन थर्ड एसी इकोनामी में 72 की जगह 81 बर्थ उपलब्ध होगी. बदलाव के बाद एक कोच में नौ और पूरी ट्रेन में 162 बर्थ की बढ़ोतरी हो जाएगी. इस तरह कन्फर्म टिकट मिलने में हो रही दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा. दूसरी तरफ अब ज्यादा लोग थर्ड एसी की तुलना में 8 से 10 प्रतिशत तक कम किराये पर एसी ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. 


छह अगस्त के बाद से जानिये क्या होंगे बदलाव?


छह अगस्त के बाद से थर्ड एसी इकोनॉमी कोचों में अग्निरोधक उपकरण, आधुनिक शौचालय, रीडिंग लाइट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, फोल्डेबल स्नैक टेबल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. ऐसे में अगर आप भी गरीब रथ एक्सप्रेस से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो छह अगस्त के बाद कि योजना बनाएं.


Sehore News: सीहोर में आफत की बारिश, दीवार की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, रेस्क्यू ऑपरेश जारी