Shri Ramayan Yatra Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से 'देखो अपना देश' के अंतर्गत डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 22 फरवरी को रवाना होगी. इस ट्रेन के जरिए 20 दिनों की यात्रा में भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा.
आईआरसीटीसी की ओर से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश' नाम से एक अनूठी योजना शुरू की गई है. इसके तहत दिल्ली से एसी डीलक्स ट्रेन देशभर के अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर जाएगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट और एसी सेकंड की सुविधा उपलब्ध है, और कुल 156 यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन का नाम 'श्री रामायण यात्रा' (Shri Ramayan Yatra Train) रखा गया है. श्री रामायण यात्रा ट्रेन 22 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक बार फिर रवाना होगी.
धार्मिक यात्रा के लिए श्री रामायण यात्रा ट्रेन चलेगी
'देखो अपना देश' के तहत चलाई जा रही डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कराएगी. इससे पहले भी इस तरह की यात्रा आयोजित की गई थी. जिससे पर्यटकों में बेहद उत्साह देखने को मिला था, और अब एक बार फिर आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन, अनूठी यात्रा के लिए चलायी जा रही है. इस बार यात्रा में 3 अन्य महत्वपूर्ण स्थल बक्सर, कांचीपुरम और भद्राचलम को भी शामिल किया गया है. यात्रा पूरी करने में कुल 20 दिन लगेंगे. यात्रा के पहले पड़ाव में प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या ले जाया जाएगा. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.
अयोध्या से रवाना होकर ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी. सीतामढ़ी में जानकी का जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. ट्रेन का अगला पड़ाव बक्सर होगा. बक्सर में रामरेखा घाट और पुरातन मंदिरों का भ्रमण कराने के बाद पर्यटकों को बसों से काशी लाया जाएगा. भगवान शिव की नगरी काशी में पर्यटक प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करेंगे. काशी सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट की यात्रा बसों से सम्पन्न होगी. इस दौरान काशी प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा. चित्रकूट से चलकर नासिक पहुंचनेवाली ट्रेन पंचवटी और त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण कराएगी. नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी ट्रेन का अगला पड़ाव होगा.
हंपी में अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक, विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. हंपी के बाद ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन का लाभ प्राप्त होगा. रामेश्वरम से अगले गंतव्य स्थल धार्मिक नगरी कांचीपुरम में प्रसिद्ध शिव, विष्णु और शक्ति मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव भद्राचलम होगा. भद्राचलम को दक्षिण का अयोध्या भी कहा जाता है. भद्राचलम से चलकर ट्रेन 20 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन के जरिए लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस श्री रामायण यात्रा ट्रेन में यात्री कोच के अलावा दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है.
सुरक्षा के लिए गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं. विशेष पर्यटक ट्रेन, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. आईआरसीटीसी के मुताबिक यात्रा के लिए ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी का शुल्क 1,21,735/- प्रति व्यक्ति और एसी द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए रु 99,475/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अलावा स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों के जरिए पर्यटन स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड और इंश्योरेंस की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. सरकार/पीएसयू के कर्मचारी यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.
यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी और यात्रियों को सुरक्षित और चिंता मुक्त अनुभव देने का प्रयास करेगी. आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी प्रदान करेगी. सभी पर्यटकों और कर्मचारियों का तापमान जांच और हॉल्ट स्टेशनों पर बार-बार ट्रेन सेनिटाइजेशन आदि सुनिश्चित किया जाएगा. सभी कर्मचारियों की अच्छी तरह से जांच की जाएगी और प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ व सेनिटाइज किया जाएगा.
यात्रियों के लिए वैक्सीन का दोनों डोज अनिवार्य
धार्मिक यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कोविड की दोनों डोज लगा होना अनिवार्य है. यात्रा की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए 8287930202, 8287930299, 8287930157 मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.
Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी चुनाव प्रचार के लिए उतरीं, शादी के लिए रखी एक शर्त