Indian Railways: अगर आप भी आज यानी 13 फरवरी से ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो ये ख़बर आपके काम की है. दरअसल भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 13 फरवरी से कौन-कौन सी ट्रेन नहीं चलने वाली है और किस ट्रेन का रूट बदला गया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 05137/05138 मऊ-प्रयागराज (Mau-Prayagraj), रामबाग-मऊ स्पेशल ट्रेन तत्‍काल प्रभाव से निरस्त रहेगी. ये ट्रेन आने वाले 23 फरवरी तक नहीं चलाई जाएगी.

 

रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट भी बदला है, जिसकी जानकारी भी रेलवे के जरिए आम लोगों को दी गई है. 12561/12562 जयनगर से नई दिल्ली और फिर नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अब बारास्ता वाराणसी से जंघई प्रयागराज जंक्शन हो कर चलेगी. ये रूट डायवर्जन 22 फरवरी तक रहेगा. वहीं 23 फरवरी तक 12168 बनारस-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लोहता-जंघई-प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी और यह ट्रेन वाराणसी पर नहीं रुकेगी.

 

वंदे भारत एक्‍सप्रेस प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी

 

अगली ट्रेन 22436/22435 नई दिल्‍ली–वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस 23 फरवरी तक अब बारास्‍ता वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी. 16 फरवरी से 22 फरवरी तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी. इसकी वजह से 17 फरवरी से 23 फरवरी तक 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी.

 

ये भी पढ़ें-