Indian Railways New Time Table: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी है, जो आज से प्रभावी हो जाएगी. इस नई समय सारिणी में 2,875 यात्री ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए हैं, जिनमें एक्सप्रेस एवं पैसेंजर दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं. भारतीय रेलवे की नई समय-सारिणी (ट्रेन्स एट ए ग्लांस) का यह 44वां संस्करण है, जो एक जनवरी से लागू हुआ है.
पहले यह परिवर्तन हर साल 30 जून को होता था, जिसे एक जुलाई से लागू किया जाता था. लेकिन पिछले साल नया टाइम टेबल एक अक्टूबर को लागू किया गया था, जो 31 दिसंबर 2024 तक लागू रहा.
ट्रेनों के समय में परिवर्तन
नई समय सारिणी में कई ट्रेनों के स्टेशन से चलने और गंतव्य तक पहुंचने के समय में परिवर्तन किया गया है. एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर ट्रेनों के समय में पांच मिनट से 20 मिनट तक का फेरबदल किया गया है. उन ट्रेनों के नंबर भी बदल जाएंगे, जिनके नंबर के पहले कोरोना के दौरान जीरो लगा दिया गया था.
वंदे भारत ट्रेनों को भी किया गया शामिल
नई समय सारिणी में वंदे भारत ट्रेनों को भी शामिल किया गया है. साथ ही 62 (31 जोड़ी) ऐसी विशेष ट्रेनों को शामिल किया गया है, जिनका संचालन पिछले वर्ष शुरू किया गया है. इसके अलावा 90 ऐसी ट्रेनें भी हैं, जिन्हें कोहरे के कारण आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है या उनकी आवृत्ति घटा दी गई है.
46 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार
नई समय सारिणी में 46 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार किया गया है. मतलब उन्हें अभी तक के तय गंतव्य से आगे के कुछ स्टेशनों तक चलाया जाएगा. कुछ गाड़ियों के ठहराव समय में भी फेरबदल किया गया है. यह भी बताया गया है कि त्योहारों के समय प्रतिवर्ष 4,056 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
समय सारिणी में इनके रूट का भी जिक्र है. जैसे आनंद विहार (दिल्ली)- छपरा, आनंद विहार (दिल्ली)- पटना, दिल्ली-गोरखपुर, मुंबई- बलिया, मुंबई-गोरखपुर, हैदराबाद- गोरखपुर, सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर, सिकंदराबाद-अगरतला, हैदराबाद-जयपुर, अजमेर-मुंबई, जयपुर-मुंबई, बीकानेर-मुंबई, हिसार-तिरुपति, अहमदाबाद- तिरुचिरापल्ली आदि.
यात्रियों को सलाह
रेलवे के आधुनिकीकरण से कई ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई गई है. इससे ट्रेनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम कम समय लगेगा. जिससे यात्रियों के समय की भी बचत होगी. ऐसे में इस परिवर्तन के मद्देनजर यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन नंबर कन्फर्म करने के बाद ही टिकट बुक कराएं.
सफर पर निकलने से पहले पहले नई समय सारिणी और नंबर जरूर देख लें. यह सलाह यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि नई समय सारिणी में कई ट्रेनों के समय और नंबर में परिवर्तन किया गया है. इसलिए, यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले नई समय सारिणी की जांच करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Punjabi Bagh Flyover: सीएम आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ