Indian Railways: भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना दी है. 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड निकाली जाएगी. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से 23 और 26 जनवरी के दिन चलने वाली ट्रेनों के समय और मार्ग में बदलाव किया गया है. उत्तर रेलवे ने सूचना दी है कि राजधानी दिल्ली से चलने वाली और राजधानी दिल्ली में आने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा और रोककर चलाया जाएगा. रेल गाड़ी संख्या 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद मेल एक्सप्रेस स्पेशल और 14315 बरेली-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 जनवरी और 26 जनवरी को बारास्‍ता नई दिल्‍ली-दिल्‍ली जं-दिल्‍ली शाहदरा-साहिबाबाद से होकर चलेगी. 


23 और 26 जनवरी को रुक रुक कर चलनेवाली ट्रेन
12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ 
20506 नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्‍सप्रेस
20504 नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्‍सप्रेस
11078 जम्‍मूतवी पूणे झेलम एक्‍सप्रेस 
15128 नई दिल्‍ली-बनारस काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस
12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस
12313 सियालदाह-नई दिल्‍ली राजधानी
12056 देहरादून-नई दिल्‍ली जन शताब्‍दी 
12877 रांची-नई दिल्‍ली गरीब रथ
20839 रांची-नई दिल्‍ली राजधानी स्‍पेशल 
12033 कानपुर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी
12581 बनारस-नई दिल्‍ली सुपर फास्‍ट 
12523 न्‍यूजलपाईूगुड़ी-नई दिल्‍ली सुपर फास्‍ट 
12925 मुम्‍बई-अमृतसर एक्‍सप्रेस
12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड
22125 नागपुर-अमृतसर एक्‍सप्रेस 


रेलवे ने कहा है कि इन रेलगाड़ियों को मार्ग में रोक कर चलाया जायगा और आवश्‍यकतानुसार परेड आयोजन के दौरान इनके मार्ग में बदलाव भी किया जा सकता है. यात्रियों की असुविधा के लिए सूचना जारी की जा रही है.


फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर बेचता था ताजमहल घूमने की ऑनलाइन टिकट, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार


Money Laundering Case: ED ने आईआरईओ के ललित गोयल के खिलाफ दायर की चार्जशीट, जानें क्या है पूरा मामला