Trains delayed due to fog: घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार दिखाई अब और ज्यादा बढ़ गई है. कोहरे ने ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर ड़ालना शुरू कर दिया है. जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. यात्री कई-कई घंटों तक रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करते दिखाई दे रही है. कोहरे की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिसको लेकर रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है.


ये 22 ट्रेनें चल रही है लेट
• 12953-मुंबई निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी- 2 घंटे लेट
• 22691- बैंगलोर निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-1 घंटे 15 मिनट लेट
• 12426-जम्मूतवी- नई दिल्ली राजधानी-1 घंटे 15 मिनट लेट
• 20503- डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी-1 घंटे 30 मिनट लेट
• 22823-भुगनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी-4 घंटे लेट
• 132801-पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस-4 घंटे लेट
• 12553- सहरसा-नई दिल्ली-वैशाली एक्सप्रेस- 4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12919-अंबेडकरनगर-कटरा-एक्सप्रेस-2 घंटे 30 मिनट लेट   
• 12557- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस-1 घंटे 30 मिनट लेट
• 12779-वीएसजी-निजामुद्दीन- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12615-चेन्नई-नई दिल्ली जीटी- 2 घंटे 35 मिनट लेट
• 12621-चेन्नई-नई दिल्ली- 1 घंटे लेट
• 12155- भोपाल निजामुद्दीन- 1 घंटे लेट
• 11841-कुरूक्षेत्र-खुजराहो- 2 घंटे  लेट
• 12138-फिरोजपुर-मुंबई मेल-2 घंटे  लेट
• 15707-कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस-4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12414-जम्मूतवी-अजमेर- 5 घंटे लेट
• 15658-कामख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल- 2 घंटे 30 मिनट लेट   
• 14623-शिवनी-फिरोजपुर- 6 घंटे  लेट
• 12413-अजमेर-कटरा मेल-  4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12716-अमृतसर नांदेड एक्सप्रेस- 4 घंटे  लेट
• 12447- मानीपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस-2 घंटे  लेट


फ्लाइट का संचालन भी प्रभावित
वहीं कोहरे और खराब मौसम के चलते जयपुर, पटना और अमृतसर से इंडिगो फ्लाइट का संचालन भी प्रभावित हुआ है. इसके अलावा भी कई फ्लाइटों का संचालन प्रभावित हुआ है.


लगातार बढ़ रही है सर्दी
उत्तर भारत में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. जनवरी महीने के शुरूआत से ही पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ी हुई है. लोग घरों से बाहर कम निलक रहे है. बादल छाए रहने से धूप भी नहीं निकल रही है. इसके साथ ही पारा भी लगातार नीचे जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Birthday: मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर अरविंद केजरीवाल का भावुक पोस्ट, पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा- 'ये दोस्ती बहुत पुरानी'