Manipur Violence: दिल्ली में मणिपुर हिंसा को लेकर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता
Delhi: दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि, पीएम ने मणिपुर हिंसा पर सिर्फ 8 मिनट का बयान दे दिया. क्या मणिपुर में सिर्फ दो लोकसभा सीट होने के कारण केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.
![Manipur Violence: दिल्ली में मणिपुर हिंसा को लेकर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता Indian Youth Congress Protest by over Manipur violence in Delhi Police activists detained Manipur Violence: दिल्ली में मणिपुर हिंसा को लेकर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/d40365864a0658ecb36be5eed27ad2c41689842665811489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. इस बीच कांग्रेस की यूथ इकाई भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) ने आज इस हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस में हिरासत में लिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया.
इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में प्लेकार्ड पकड़े मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. बाद में दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए इलाके में बैरिकेडिंग कर दी. वहीं प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि, पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर सिर्फ 8 मिनट का बयान दे दिया. क्या मणिपुर में सिर्फ दो लोकसभा सीट होने के कारण केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.
Watch: मणिपुर कांड को लेकर राजनीति में उबाल, केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन @rajendradev6 | @BafilaDeepa | @jainendrakumarhttps://t.co/smwhXURgtc #ManipurViolence #YouthCongress #PMModi #BJP #Delhi #India pic.twitter.com/kcGskEDeJA
— ABP News (@ABPNews) July 20, 2023
संसद से लेकर सड़क तक हंगामा
वहीं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में मणिपुर की घटना पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने पीएम मोदी से संसद के अंदर बयान की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मणिपुर में मानवता मर गई है. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि, मेरा मन क्रोध से भरा हुआ है. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी शक्ति और सख्ती से कदम उठाएगा. मणिपुर की बेटियों के साथ जो कुछ हुआ है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.
बता दें कि मणिपुर करीब ढाई महीने से नस्लीय हिंसा की चपेट में है. इस हिंसा में दो समुदाय कुकी और मैतेई शामिल हैं. मणिपुर में नस्लीय संघर्ष की वजह से हजारों लोग अभी तक विस्थापित हो चुके हैं. ताजा घटना में एक समुदाय दूसरे समुदाय की एक महिला को निर्वस्त्र कर कहीं ले जा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)