Delhi Congress: डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर यूथ कांग्रेस का दिल्ली में पोस्टर कैंपेन, पीएम मोदी को लिखा- 'Thank You'
Delhi IYC Poster: राजधानी दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में युवा कांग्रेस ने लिखा Thank You Modi Ji.
Delhi IYC Poster Rupee Falling: भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत के विरुद्ध केंद्र सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कराया है. युवा कांग्रेस के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सीधा प्रभाव आम आदमी की जेब पर महंगाई के रूप में और व्यापक रूप से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक रूप से पड़ रहा है.
भारतीय युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव ने कहा, "अध्यक्ष के आदेसानुदार दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाकर विरोध किया गया है. राव ने कहा कि आने वाले दिनों ये पोस्टर देश के अलग अलग स्थानों पर भी लगाए जाएंगे. आज रुपया गिरते-गिरते उस स्तर पर पहुंच गया है, जिस स्तर पर पहुंचने की कल्पना किसी ने सपने में भी नहीं की होगी."
इसके अलावा राव ने कहा रुपये पर जो लोग पहले खूब बोलते थे, वे आजकल मौन हैं. जो पहले नामुमकिन था, वो मुमकिन हुआ है, रुपये अपने सबसे बुरे दौर में पहुंचा हुआ है. मोदी जी, चुप्पी तोड़िए रुपये की दुर्दशा पर कुछ बोलिए. इससे पहले भी युवा कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ इसी तरह विरोध दर्ज करा चुकी है.
भारतीय युवा कांग्रेस ने इन पोस्टरों को शेयर करते लिखा- रुपया इतना लुढ़का की पोस्टर फाड़ कर बाहर निकला है, जिसकी साक्षी दिल्ली की सड़के भी बनी हैं!दिल्ली के चौक चौराहे पर लगे ये पोस्टर रुपए को संभालने में मोदी सरकार की नाकामी की गवाही दे रहे हैं! रुपया इतना लुढ़का की पोस्टर फाड़ कर दिल्ली में बन रही नई संसद के बाहर निकला है.