Deoghar to Delhi Flight: एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने क्षेत्रीय कनेक्टविटी को मजबूत करने के लिए दिल्ली से देवघर के बीच हवाई यात्रा शुरू करने की घोषणा की है. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने 30 जुलाई 2022 से दिल्ली और देवघर के बीच एक नई फ्लाइट की घोषणा की है. इंडिगो देवघर से चलने वाली पहली यह पहली एयरलाइन होगी, जो झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी. इंडिगो के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फ्लाइट की बुकिंग आज 12 जुलाई, 2022 से शुरू होगी.
अब यात्री दिल्ली से देवघर की हवाई यात्रा आसानी से कर सकते हैं. यह फ्लाइट 30 जुलाई से शुरू होगी, दिल्ली से देवघर के लिए प्रतिदिन फ्लाइट उपलब्ध होगी. दिल्ली से देवघर के लिए 30 जुलाई से फ्लाइट नंबर 6ई 6191 प्रतिदिन उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट दिल्ली से 13:00 पर रवाना होगी और 14:45 पर देवघर पहुंचेगी. इसके साथ ही देवघर से दिल्ली के लिए रोजना फ्लाइट नंबर 6ई 6192 उड़ान भरेगी. यह 30 जुलाई से प्रतिदिन 15:15 पर रवाना होगी और 17:20 पर दिल्ली पहुंचेगी. अब यात्री इंडिगो की वेबसाइट्स पर जाकर इन फ्लाइट्स के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को देवघर में 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है. इससे बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को काफी आसानी होगी. हवाई योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में हवाई अड्डों, हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रोम के माध्यम से लगभग 70 नए स्थान जोड़े गए हैं. आज आम नागरिकों को 400 से अधिक नए मार्गों पर हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है. पीएम मोदी ने कहा देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान आज से शुरू हो गई है और रांची, दिल्ली और पटना के लिए उड़ानें जल्द ही शुरू हो जाएंगी.