दिल्ली सरकार जल्द ही इंद्रा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन को बड़ी सौगात देने वाली है. केजरीवाल सरकार की योजना है कि यूनिवर्सिटी को नरेला में नया कैंपस दिया जाएगा जो पचास एकड़ में फैला होगा और जहां एक साथ 25 हजार स्टूडेंट्स दाखिला पा सकेंगे. ये घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में की. कनवोकेशन के इस मौके पर वे स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने कहा कि, "कैंपस 50 एकड़ भूमि पर बनाया गया है और इसमें लगभग 25,000 छात्र रह सकते हैं,".


देश के बाहर प्लेसमेंट न पाएं खुद प्लेसमेंट दें –


राज्य शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हम ये सुनकर बहुत खुश होते हैं कि फलां स्टूडेंट को इतना बड़ा पैकेज मिला या फलां को विदेश में प्लेसमेंट मिल गया लेकिन अब वक्त आ गया है कि हमारे इंस्टीट्यूट्स से निकले स्टूडेंट्स जॉब सीकर्स न बनकर जॉब प्रोवाइडर बनें. वे खुद कुछ ऐसा करें जिससे दूसरों को जॉब मिले. वे अपनी कंपनी खोलें या ऐसा कोई काम करें जिससे औरों को रोजगार मिले.


यूनिवर्सिटी को दिया जाएग बड़ा कैंपस –


राज्य शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी को किसी प्रकार के संसाधनों की कमी न हो इसका पूरा ध्यान सरकार द्वारा रख जा रहा है. इसी क्रम में यूनिवर्सिटी के लिए नरेला में पचास एकड़ का कैंपस तैयार किया जा रहा है जहां 25 हजार स्टूडेंट्स रह सकते हैं. अभी यूनिवर्सिटी नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट कैम्पस से संचालित होती है.


उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी देश की तरक्की में रिसर्च की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और ये यूनिवर्सिटी इसी दिशा में काम कर रही है. सरकार हर मायने में उनके साथ है वे केवल क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करें.


यह भी पढ़ें:


MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में Civil Judge के 123 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


UPTET 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का शेड्यूल, परीक्षा तारीख से लेकर एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख तक, जानें सब कुछ