Delhi Indira Gandhi International Airport: दिल्ली हवाई अड्डे को भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन रेटिंग संगठन स्काईट्रैक्स ने यह जानकारी दी. एक बयान के मुताबिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इस साल वैश्विक सूची में 36वां स्थान मिला है. इससे पहले 2022 में आईजीआईए को 37वां स्थान मिला था. जीएमआर एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की अगुवाई वाला गठजोड़ आईजीआईए का संचालन करता है.


स्काईट्रैक्स के अनुसार, आईजीआईए दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा है और दुनिया के शीर्ष 50 हवाई अड्डों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय हवाई अड्डा है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आईजीआई एयरपोर्ट ने एशिया पैसिफिक के बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब भी हासिल किया था. डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा है कि यह स्काईट्रैक्स की गई प्रशंसा डायल की बेहतरी की दिशा में लगातार काम करने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है.


दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर फिर लगी लंबी कतार


इस बीच हाल के दिनों में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कई बार सुर्खियों में भी रहा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह एक बार फिर अव्यवस्था देखने को मिली जब कुछ यात्रियों ने आव्रजन और सुरक्षा जांच के लिए तीन घंटे लंबी कतारों की शिकायत की. बुधवार को ट्विटर पर एक हवाई यात्री तनुश्री पांडे ने कहा, "एक बार फिर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूरी तरह से गड़बड़ी है. आव्रजन और सुरक्षा जांच के लिए तीन घंटे लंबी कतारें. लोग लड़ रहे हैं. अधिकांश काउंटर काम नहीं कर रहे हैं. क्या यह नया सामान्य है." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने जवाब दिया, "हम आपके अनुभव के बारे में पढ़कर खुश नहीं हैं." इससे पहले दिसंबर 2022 के दौरान भी दिल्ली हवाईअड्डे, विशेष रूप से टी3 में हवाई यात्रियों की लंबी कतारें देखी गई थीं.


ये भी पढ़ें- Delhi Budget 2023: कल से दिल्ली का बजट सत्र, सियासी झटके झेल चुकी केजरीवाल सरकार के सामने क्या है चुनौती?