New Delhi: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में अभी तक जिन छात्रों ने डेट समाप्त हो जाने के कारण एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे, उनके लिए दोबार से रजिस्ट्रेशन का सुनहरा अवसर है. IGNOU ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है, जिसके तहत अब छात्र 31 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. ऐसे में छात्रों के पास ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के 15 दिन और मिल गया है.


इच्छुक छात्र जो IGNOU के सत्र जनवरी 2022 में एडमिशन लेना चाह रहा है, वह IGNOU के ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं जो छात्र पहले से ही किसी कोर्स में पंजीकृत (Enrolled) हैं, वह अगले साल के लिए या अगले सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, साथ ही दिए यूजरनाम और पासवर्ड के जरिये ऑनलाइन पेमेंट का सकते हैं. 



IGNOU कोर्स में रजिस्ट्रेशन में आरही समस्या के लिए यहां से ले सकते हैं सहायता 


यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्से में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर जारी की है.



  • मेल आईडी- ssc@ignou.ac.in

  • हेल्प लाइन नंबर- 011-29572513 और 29572514


रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर



  • स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन डिवीज़न- csrc@ignou.ac.in

  • हेल्पलाइन नंबर- 011-29571301, 29571528


IGNOU सत्र जनवरी 2022 में ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
IGNOU में अगर आप को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में में समस्या आरही है तो आप इन आसन स्टेप्स को फोलो कर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.



  • इसके लिए सबसे पहले IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर जायें.

  • मांगी गई जानकारी और अपने पसंदीदा कोर्स का आप्शन चुन कर रजिस्ट्रेशन करें. 

  • उसके बाद दोबारा नामांकन संख्या (Enrollment Number) डाल कर दूसरे मांगी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें. 

  • सारी जानकरी भरने के बाद Submit करें और पेमेंट करें. 

  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, सफलतापूर्वक पूरा होने की नोटीफिकेशन आयेगी उसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकाल लें.


 


यह भी पढ़ें:


Delhi: कोविड ड्यूटी के दौरान 8 नर्सों की हुई थी मौत, परिवार को नहीं मिला अभी तक मुआवजा, हड़ताल की दी चेतावनी


New Delhi News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा दिल्ली का सुलतानपुरी इलाका, घटना में एक युवक की हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से है घायल