Indore News: सड़क पर उतरी इंदौर पुलिस, 1100 से ज्यादा बदमाशों को चेक किया, 249 को पकड़ा
Indore News: मध्य प्रदेश पुलिस ने इंदौर में बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 1100 से ज्याता बदमाशों को चेक किया और 249 लोगों को पकड़ा है.
Indore News: इंदौर पुलिस ने कांबिंग अगस्त के दौरान 1100 से ज्यादा बदमाशों को चेक करते हुए 600 से ज्यादा पर वैधानिक कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने आगे भी अभियान को चलाने के निर्देश दिए हैं.
इंदौर के पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रात में पुलिस ने कांबिंग गश्त करते हुए सभी थाना क्षेत्र में बदमाशों की चेकिंग की. इस दौरान 1163 बदमाशों को चेक किया गया. इनमें से 634 के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाए गए.
शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए ऐसे 249 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं. ऐसी स्थिति में घटना और दुर्घटना का अंदेशा बढ़ जाता है.
सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन
पुलिस ने शनिवार रात अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इस दौरान सात प्रकरण दर्ज किए गए हैं. आदतन बदमाशों के खिलाफ भी 108 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और समंस तामिल किए गए हैं. पुलिस की कार्रवाई से सड़कों पर हड़कंप मच गया.
कई शहरों में पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
पुलिस कार्रवाई के बाद शहर के लोग सर्तक हो गए हैं. लोगों में शराब पीकर गाड़ी चलाने और लापरवाही से ड्राइविंग करने पर जुमाने का डर सता रहा है. इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस कई शहरों में गश्त करते हुए लोगों को लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा था. जिसके बाद यहां भी लोग जागरुक हुए हैं. यही वजह है कि इंदौर में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: MPPSC छात्रों का प्रदर्शन खत्म, इन तीन मांगों पर CM मोहन यादव सहमत