IP University Counselling: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन काउंसलिंग की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
IP University New Delhi Online Counselling: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
IP University New Delhi Online Counselling Registration Date Extended: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Guru Govind Singh Indraprashtha University) की ऑनलाइन काउंसलिंग (IP University Online Counselling) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. ये अंतिम तारीख कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET 2022) आधारित 28 प्रोग्राम्स के लिए आगे बढ़ाई गई है. इनका डिटेल देखने के लिए आप आईपी यूनिवर्सिटी (IP University Delhi) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ipu.ac.in
ये है नई लास्ट डेट –
आईपी यूनिवर्सिटी के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पर आधारित इन 28 कोर्सेज के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट अब 28 जुलाई 2022 कर दी गई है. यानी कैंडिडेट्स कल दिन गुरुवार शाम पांच बजे तक ऑनलाइन कांउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जुलाई थी.
देना होगा इतना शुल्क –
ये भी जान लें कि आपी यूनिवर्सिटी के इन 28 कोर्सेस के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार 29 जुलाई शाम पांच बजे तक डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन करा सकते हैं. 28 कोर्सेज के लिए सीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 1000 रुपए शुल्क देना होगा.
अंतिम समय तक न करें इंतजार –
आईपीयू प्रशासन ने इस बाबत कैंडिडेट्स से अनुरोध किया है कि अंतिम समय की आपाधापी से बचने के लिए वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नोटिस देखने के लिए आधिकारक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. यहां आपको सारे डिटेल मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI