Gurugram News: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने गुरुग्राम में सीएनजी की किल्लत को दूर करने का फैसला किया है. आईजीएल ने कहा वह गुरुग्राम में अतिरिक्त सीएनजी मांग को पूरा करने के लिए तैयार है. इसकी घोषणा आईजीएल (वाणिज्यिक) निदेशक पवन कुमार ने की. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले में संचालित आईजीएल के सभी 15 सीएनजी स्टेशन 24 घंटे काम कर रहे हैं. आईजीएल वर्तमान में गुरुग्राम में प्रति दिन लगभग एक लाख किलोग्राम सीएनजी बेच रहा है. इसकी वर्तमान में स्थापित क्षमता शहर में सीएनजी की अतिरिक्त 50% मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.


आगे उन्होंने कहा कि आईजीएल गुरुग्राम में सीएनजी ईंधन के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. शहर में पांच और सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे सीएनजी स्टेशनों की संख्या 20 हो गई है. इसके अलावा गुरुग्राम में सीएनजी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मौजूदा सीएनजी स्टेशनों पर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट हुआ जारी


HCGDL दे रहा 95 फीसदी गैस


वर्ष 2008 से गैस के कारोबार में आई हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के वर्तमान में देश भर में 42 सीएनजी पंप संचालित हैं. गुरुग्राम में ये कंपनी अपने 34 पंपों से 95 फीसदी गैस की आपूर्ति कर रही है. कंपनी लगातार विस्तार कर रही है. इस कंपनी के हिसार में 2, झज्जर में 5 और नागपुर में 3 पंप हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर और आंध्र प्रदेश के यमन में नए पंप खुलने वाले हैं.


गेल करता है आपूर्ति


उद्योग विहार में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का एक सप्लाई मीटर केंद्र है जहां से हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को पाइपलाइन के माध्यम से गैस सप्लाई मिलती है. इसकी आपूर्ति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एसक्यूएम) में होती है. एक एसक्यूएम में तकरीबन 1.35 किलोग्राम गैस होती है. जिसकी रिकार्डिंग होती है और बिल बनता है. इस वक्त पंप संचालकों को प्रति किलो लगभग 1.50 रुपये प्रति किलो का कमीशन मिलता है.



ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कितना हुआ बदलाव, जानिए दिल्ली सहित इन राज्यों में आज क्या हैं दाम?