IPU CET MBA Result 2022 Declared: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Indraprastha University) ने एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित आईपी यूनिवर्सिटी सीईटी प्रवेश परीक्षा (IPU CET Exa 2022) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (IPU CET MBA Result 2022) चेक कर सकते है. ऐसा करने के लिए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU MBA Entrance Result 2022) दिल्ली (GGSIPU Delhi) की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – ipu.ac.in यहां आपको रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में पीडीएफ के फॉर्म में उपलब्ध हो जाएगा.


इस तारीख को हुई थी परीक्षा –


ये भी जान लें कि आईपीयू सीईटी (IPU CET MBA Exam 2022) का आयोजन 19 जून 2022 के दिन किया गया था जिसका रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. परीक्षा तीसरे सेशन में शाम 5 से 7.30 के बीच आयोजित की गई थी.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ipu.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर Admission सेक्शन में जाएं और CET Result सेलेक्ट करें.

  • इस पेज पर नीचे जाएं और IPU CET MBA Result 2022 नाम का सेक्शन तलाशें.

  • यहां आपको आईपी यूनिवर्सिटी की एमबीए प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट की पीडीएफ मिल जाएगी.

  • इस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें और रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद देख लें कि उसमें ये डिटेल्स दिए हों – कैंडिडेट का रोल नंबर, नाम, रीजन, कैटेगरी, रैंक, प्रोग्राम का नाम, प्रोग्राम का कोड, परीक्षा की तारीख. अगर कहीं कुछ गलती हो तो उसे समय रहते सही करा लें.


यह भी पढ़ें:


MP School Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश के स्कूलों में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए जारी हुआ शेड्यूल, यहां देखें जरूरी जानकारियां 


Mumbai University Admission 2022: मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इन आसान स्टेप्स से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI