'भारत से एक बहुत बड़े झगड़े की...', गोहत्या-मॉब लिंचिंग पर इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, RSS को लेकर कही ये बात
Indresh Kumar News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने इससे पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में अहंकार के कारण भारतीय जनता पार्टी (BJP) 240 सीटों तक ही पहुंच पाई.
Indresh Kumar RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने मंगलवार (17 सितंबर) को कहा कि संघ गोवध और मनुष्यों की पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाओं की निंदा करता है. भारत को इस तरह की घटनाओं से मुक्त देश बनाया जाना चाहिए. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान ये बात कही.
इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा आतिशी को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री नामित किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'राजनीति में अस्थिरता देश के विकास में बाधा बन जाती है' बता दें कि फोटो प्रदर्शनी मोदी के जन्मदिन और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर भी आयोजित की गई थी.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, “इस कार्यक्रम में यह बात उठी है. आइए, भारत को इस (पीट-पीटकर हत्या करने) तरह की घटनाओं से मुक्त देश बनाएं. किसी गाय को न मारा जाए और न ही किसी व्यक्ति की हत्या हो. हम दोनों की ही निंदा करते हैं.”
इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर पूरे देश में बात की जा सके तो भारत से एक बहुत बड़े झगड़े की जड़ को हटाया जा सकता है. किसी गाय को न मारा जाए और न ही किसी व्यक्ति की हत्या हो. हम दोनों की ही निंदा करते हैं. भारत को इस तरह की घटनाओं से मुक्त बनाएं.
तीन महीने पहले दिया था ये बयान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का 240 सीटों पर सिमटने के बाद 12 जून को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनावों में अहंकार के कारण बीजेपी 240 तक ही पहुंच पाई. इससे आगे उन्होंने कहा था, "2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया." उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वरिष्ठ देश नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करे.