MyParkings App: दिल्ली में अब ऑनलाइन बुक होंगे पार्किंग स्लॉट, अनुराग ठाकुर ने लांच किया नया पार्किंग ऐप
दिल्ली में पार्किंग की समस्या से निजात मिलने की संभावना दिख रही है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्किंग ऐप लांच किया है जिससे पार्किंग स्लॉट बुक किया जा सकता है.
Parking App Launched in Delhi: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दक्षिण दिल्ली में वाहनों की पार्किंग से संबंधित समस्या से निजात दिलाने के लिए नया पार्किंग ऐप लांच किया है. इस पार्किंग ऐप की सहायता से ऑनलाइन पार्किंग स्लॉट बुक किया जा सकेगा.
क्या कहा मंत्री ने –
अनुराग ठाकुर ने ‘माईपार्किंग्स’ ऐप लांच करते हुए कहा, ‘पार्किंग एक जटिल विषय है और यह ऐप लोगों का तनाव कम करने और उनकी आवाजाही को बेहतर बनाने में मदद दे सकता है.’
इस दौरान दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान, निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती और बेसिल के सीएमडी जॉर्ज कुरुविल्ला मौजूद थे.
ठाकुर ने कहा, ‘‘ऐप या कार्ड के जरिये स्मार्ट पार्किंग समाधान निर्बाध पार्किंग के लिए एक प्रयास है और ऑनलाइन पार्किंग स्लॉट बुक करने से लोगों को बिना असुविधा के वाहन पार्क करने में मदद मिलेगी.’’
किसने बनाया है ऐप –
ये ऐप ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर बनाया है. इसके माध्यम से नागरीय निकाय की नगरमहापालिका की सीमा के अंदर आने वाली सभी पार्किंग्स को डिजिटलाइज़ करना है. अनुराग ठाकुर ने उम्मीद जतायी कि अन्य नगर निगम भी इसे अपनाएंगे. यही नहीं उन्होंने इस ऐप को बनाने के लिए बीईसीआईएल और एसडीएमसी को भी बधाई दी
हर तरह के प्लेटफॉर्म पर होगा इस्तेमाल –
‘माई पार्किंग्स’ ऐप को ऐसे बनाया गया है कि इसका इस्तेमाल एंड्रॉएड और आईओएस दोनों तरह के प्लेटफॉर्म वाले मोबाइल फोन्स पर किया जा सकेगा. ये ऐप आईओटी टेक्नोलॉजी इनेबल्ड एंड टू एंड डिजिटल सॉल्यूशन है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: आरएलडी और सपा के बीच नहीं बन पा रहा तालमेल, जानें क्या है जयंत चौधरी का दांव