Inodre News: इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस (Congress) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर निशाना साधा है. दिग्विजय के ट्वीट पर गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव है और दिग्विजय सिंह हमेशा से आदिवासी विरोधी रहे हैं. ऐसा मैं नहीं बल्कि इनकी सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा था और जब सीएम थे तब उनकी डिप्टी सीएम जमना देवी ने कहा था कि मैं दिग्विजय सिंह की भट्टी में जल रही हूं. भानु सिंह सोलंकी जब सीएम की दावेदारी के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए थे तो दिग्विजय सिंह के लिए कुछ इसी तरह कहा था. अब राज्यपाल भी इसी आदिवासी वर्ग से आते हैं तो दिग्विजय उनके साथ भी वही कर रहे हैं.


राज्यपाल पर दिग्विजय सिंह के ट्वीट से नरोत्तम मिश्रा नाराज


मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को मिश्रा ने आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल को हेलीकॉप्टर से उतरते हुए एक कार्यकर्ता ने भाजपा का दुपट्टा पहना दिया था और दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर दिया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का ट्वीट निंदनीय और चिंताजनक है. मिश्रा स्वामी विवेकानंद जयंती पर इंदौर के जाल सभागृह में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख काम कर रही है और 40 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर में किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा रोजगार देनेवाला बताया. उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार का परिपत्र दिया जा रहा है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भोपाल से और मैं इंदौर से और अन्य मंत्री प्रभार वाले जिलों में कार्यक्रम के तहत अधिकार पत्र सौंपेंगे. पंचायत चुनाव पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम कुछ भी करेंगे तो कांग्रेस कमियां निकालेगी.


उन्होंने पूछा कि हम आरक्षण समेत चुनाव में गए तो कांग्रेस कोर्ट में क्यों गई. लगातार हुए उपचुनाव में हार से कांग्रेस अब हर चुनाव से डरने लगी है. बुजुर्ग नेतृत्व होने के कारण चुनाव में नहीं आना चाहते हैं, इसलिए कमियां निकालते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बताया कि कोरोना के 3 हजार 589 नए मामले सामने आए हैं जबकि ठीक होकर घरों तक जाने वाले 540 लोग हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण की दर बढ़कर 4.56 हो गई है जबकि रिकवरी दर 96.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 79 हजार 670 टेस्ट मध्यप्रदेश में किये गए हैं और वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या प्रदेश में 14027 है. उन्होंने कहा कि सावधानी के साथ सरकार कोरोना की तीसरी लहर को काबू में करने में लगी हुई है.


क्या Bharat Biotech का बूस्टर डोज Omicron और Delta दोनों पर है असरदार, जानें- क्या कहता है रिसर्च


UP Election 2022: दारा सिंह चौहान ने बताया क्यों दिया योगी सरकार से इस्तीफा? abp न्यूज़ से बताया