ISI Conspiracy: ISI के प्लान पर खुफिया एजेंसी की नजर! खंगाला जा रहा लॉरेंस और बंबीहा गैंग का खालिस्तानी कनेक्शन
ISI plan: लॉरेंस बिश्नोई और देवेंद्र बंबीहा गैंग न केवल उत्तर भारत में अपने गैंग का विस्तार करने में जुटा है, बल्कि गैंग की खतरनाक योजना खूनखराबा कराने की भी है.
![ISI Conspiracy: ISI के प्लान पर खुफिया एजेंसी की नजर! खंगाला जा रहा लॉरेंस और बंबीहा गैंग का खालिस्तानी कनेक्शन Intelligence agency investigating ISI plan to make Khalistani connection of Lawrence and Bambiha gang ISI Conspiracy: ISI के प्लान पर खुफिया एजेंसी की नजर! खंगाला जा रहा लॉरेंस और बंबीहा गैंग का खालिस्तानी कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/595968b5b814e082b0812a2ab1a1211e1683710041261645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी की पुलिस और खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के बावजूद दिल्ली और पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा. सतर्कता एजेंसियों द्वारा नकेल कसने के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई और देवेंद्र बंबीहा गैंग न केवल उत्तर भारत में अपने गैंग का विस्तार करने में जुटा है, बल्कि गैंग की खतरनाक योजना खूनखराबा कराने की भी है. चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का इन गैंगस्टर्स को पूरा सहयोग मिल रहा है.
आईएसआई दोनों गैंग से जुड़ें लोगों को या तो अंडरवल्र्ड से जोड़ रही है या खालिस्तानी नेटवर्क से. इतना ही नहीं, दोनों गैंग को अकूत पैसा मुहैया कराने से लेकर हथियार मुहैया कराने के पीछे भी आईएसआई का ही हाथ माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक देवेंद्र बंबीहा गिरोह की कमान संभालने वाले गौरव उर्फ लक्की पटियाला के गुर्गों का इस्तेमाल करता है. पटियाला गैंग के लोग नीरज बवाना के गुर्गे से मिलकर काम करते हैं. यानी गैंगस्टर्स आपस में स्टेट अलायंस बनाकर काम कर रहे हैं. वहीं इन गैंगस्टर के नेटवर्क से जुड़कर आईएसआई खालिस्तानी नेटवर्क के स्लीपर सेल को सक्रिय करने के काम में जुटी है.
कनाडा से थाईलैंड तक फैला है नेटवर्क
दूसरी तरफ आईएसआई और गैंगस्टर्स गुटों के बीच बन रहे इस खतरनाक नेटवर्क पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर है. सूत्रों के मुताबिक हरदीप निज्जर और अर्शडाला खालिस्तान टाइगर्स फोर्स से जुडें गैंगस्टर्स का कनाडा से लेकर थाईलैंड तक नेटवर्क फैला है. लखबीर सिंह रोडे 1980 से 1985 के बीच बेहद कुख्यात रहे भिंडरावाले का भतीजा है। इस समय इसका लोकेशन पाकिस्तान में है और इस पर गैंगस्टर खुशमीत सिंह और हैरी चड्ढा के गुर्गों के जरिए वारदातों को अंजाम तक पहुंचाने का आरोप है.
दिल्ली पुलिस की एफआईआर में है इसका जिक्र
दूसरी तरफ बंबीहा गिरोह के जानी दुश्मन जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और इसके गुर्गे गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा और विक्रम बराड़ जैसे गैंगस्टर को भी आईएसआई अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से मदद मुहैया कराने में जुटी है। आईएसआई हरविंदर सिंह रिंदा और लखबीर सिंह उर्फ लांडा के नेटवर्क का इस्तेमाल अंडरवर्ल्ड से जोड़ने के लिए कर रहा है. साल 2016-17 से दोनों फरार हैं। दोनों ने पाकिस्तान और कनाडा में अपना नेटवर्क बना रखा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ने भी एक एफआईआर में आतंकी संगठनों और उत्तर भारत के गैंगस्टरों के बीच जारी सांठगांठ का जिक्र किया है. एफआईआर के मुताबिक इन गुर्गों के जरिए आईएसआई बड़े हमले की साजिश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: सीएम आवास के मद्दे पर चारों तरफ से घिरी दिल्ली सरकार, अब NGT ने 3 हफ्ते में मांगी स्टेटस रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)