इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग गिरफ्तार, फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट, हत्या की 5 वारदात में शामिल
Delhi News: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंदर गिओंग को गिरफ्तार, फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए बड़े खुलासे.

Gangster Joginder Gyong: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंदर गिओंग को गिरफ्तार किया. जोगिंदर लंबे समय से फिलीपींस में छुप कर को अपराधों को अंजाम दे रहा था. जोगिंदर को फिलीपींस से डिपोर्ट कर भारत लाया गया.
15 मामलों में दोषी, 5 हत्याओं में शामिल
गैंगस्टर जोगिंदर गिओंग पर 15 आपराधिक मामलों में दोष साबित हो चुका है, जिनमें 5 हत्या के मामले भी शामिल हैं. वह काफी समय से फरार था और विदेश से अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा था.
दिल्ली और हरियाणा पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस कुख्यात गैंगस्टर को पकड़ने के लिए कई महीनों की निगरानी और खुफिया जानकारी पर लगातार नजर बनानी पड़ी, जिसके आधार पर यह बड़ी सफलता मिली है.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा
दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस इस गिरफ्तारी को लेकर आज दोपहर 12 बजे पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेंटर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने कहा, "यह दिल्ली पुलिस और हरियाणा STF का संयुक्त अभियान था. हम गैंगस्टर जोगिंदर गियोंग को फिलीपींस से निर्वासित कराकर लाए हैं. जोगिंदर गियोंग और इसका भाई कौशल चौधरी के करीबी सहयोगी थे. 2017 में इसके भाई की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. इसी के बाद से जोगिंदर गियोंग देश से बाहर चला गया था. इसकी गिरफ्तारी से आतंकियों के नेटवर्क को खत्म कर दिया है."
गिरफ्तारी से खत्म होगा अपराध का नेटवर्क
जोगिंदर गिओंग की गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था की बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इससे गैंगस्टर के अपराध नेटवर्क को कमजोर किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जल्द होगी. गोगी गैंग का शार्प शूटर टैक्सी गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, नरेला फायरिंग से आया था सुर्खियों में
यह भी पढ़ें: Budget 2025: 12 लाख रुपये पर जीरो इंकम कैसे? मनोज तिवारी का जवाब- 'कागजों में यह पहले भी होता था'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

