International Trade Fair 2022: दिल्ली में व्यापार मेला शुरू, इन दिन से मिलेगी आम लोगों को एंट्री, जानें- मेले का समय और टिकट के दाम
Delhi International Trade Fair 2022: 14 से लेकर 27 नवंबर तक दिल्ली में लगने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 14 से 18 तारीख तक बिजनेस चेंज होंगे. इसमें आम आदमी को जाने की अनुमति नहीं होगी.
![International Trade Fair 2022: दिल्ली में व्यापार मेला शुरू, इन दिन से मिलेगी आम लोगों को एंट्री, जानें- मेले का समय और टिकट के दाम International Trade Fair 2022 Delhi Pragati Maidan Begins Know Ticket Prices Venue How To Register International Trade Fair 2022: दिल्ली में व्यापार मेला शुरू, इन दिन से मिलेगी आम लोगों को एंट्री, जानें- मेले का समय और टिकट के दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/47e9bf437d9a085ae43efb4ea52ade211668408355099367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi International Trade Fair 2022: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर के बीच 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 शुरू हो गया है. व्यापार मेले का समय सुबह 10 से शाम साढ़े सात बजे तक है. कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद इस मेले को लेकर आयोजकों के साथ-साथ आम लोगों में भी खासा उत्साह है. व्यापार मेले में गेट संख्या 10 (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नजदीक) और भैरव मार्ग गेट नंबर-4 से एंट्री मिलेगी.
इस बार के व्यापार मेले की सबसे बड़ी बात यही है कि 40 साल बाद यानी 1979 के बाद मेला परिसर का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा होगा. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 75,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में मेले का आयोजन हो रहा है. व्यापार मेले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक 14 नवंबर से शुरू होने वाले मेले के अंतिम दिन यानी 27 नवंबर को दर्शकों को मेले में दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके साथ ही इस दिन 4 बजे तक ही मेला देखने की अनुमति होगी. व्यापार मेले में आने वाले लोग भैरों मार्ग पर बनी पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.
14 से 18 तारीख के बीच व्यापार मेले में नहीं जा सकेंगे आम लोग
14 से लेकर 27 नवंबर तक लगने वाले व्यापार मेले में 14 से 18 तारीख तक बिजनेस चेंज होंगे. इसमें आम आदमी की जाने को अनुमति नहीं होगी. इसका मकसद यह है कि बिजनेस से जुड़े लोगों को आम जनता की वजह से दिक्कत पेश नहीं आए. 14 से 19 नवंबर तक आइआइटीएफ के मुताबिक व्यस्क के लिए टिकट का 500 रुपये होगा, जबकि बच्चों का टिकट सिर्फ 150 रखा गया है.
व्यापार मेले में जाने के लिए लगेंगे इतने रुपये
आम आदमी को ट्रेड फेयर में 19 नवंबर से प्रवेश मिलेगा. इसमें टिकट और पास के जरिये ही प्रवेश मिलेगा. 19 तारीख से लेकर 27 तारीख तक व्यस्क को मेले में जाने के लिए टिकट के दाम 80 रुपये चुकाने होंगे, वहीं बच्चों के लिए टिकट का दाम सिर्फ 40 रुपये रखा गया है. सप्ताहंत व्यस्क को 150 और बच्चों के लिए 60 रुपये का टिकट लेना होगा. टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखी गई है.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा मर्डर केस: हत्या के बाद 35 टुकड़े, रात 2 बजे उठकर 18 दिनों तक लगाते रहा लाश को ठिकाने, आफताब गिरफ्तार
व्यापार मेले के लिए यहां से ले सकते हैं टिकट
व्यापार मेले के लिए दिल्ली मेट्रो की सभी 10 लाइनों (रेड, यलो, ब्लू, मजेंटा, ग्रीन, वॉयलेट, ग्रे,ऑरेंज, पिंक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) पर टिकटों के लिए काउंटर लगाए हैं, जहां से आप टिकट ले सकेंगे. इस बार दिल्ली मेट्रो 67 मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेड फेयर की टिकट बेचेगी. इसके अलावा लोग आइटीपीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी टिकट खरीद सकेंगे. टिकट सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मिल सकेंगे.
- रेड लाइन: शहीद भगत सिंह बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला
- यलो लाइन : गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट, आFएनइ, साकेत, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर, समय पुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर
ट्रैफिक पुलिस की अपील- प्रगति मैदान के आस-पास आने से बचें
इस बार व्यापार मेले में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेले के अंदर 14 दिनों के अंदर 10 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि वह 14 से 27 नवंबर तक जाम से बचने के लिए प्रगति मैदान के आसपास आने से बचें. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर जाम लगने की आशंका है.
जानिए कहां से मिलेगी व्यापार मेले में एंट्री
ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ''द्वार संख्या पांच-ए और पांच-बी से आगंतुकों को प्रवेश नहीं मिलेगा. द्वार संख्या एक, चार, 10, 11 और क्राफ्ट म्यूजियम द्वार से प्रवेश मिलेगा. द्वार संख्या चार और 10 से मीडियाकर्मियों को प्रवेश मिलेगा. आईटीपीओ अधिकारियों को द्वार संख्या चार और 10 से प्रवेश मिलेगा. शाम छह बजे के बाद व्यापार मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)