एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, एंट्री से लेकर पार्किंग तक, जानें सब कुछ
International Trade Fair: दिल्ली में 14 दिनों तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर पुलिस की ओऱ से तैयारी पूरी कर ली गई है. ट्रेड फेयर को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 14 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) की शुरुआत हो रही है. प्रगति मैदान में आयोजित इस व्यापार मेले का समापन 27 नवंबर को होगा. माना जा रहा है कि हर दिन कम से कम 40 हजार लोग इस मेले में आएंगे और साथ ही वीकेंड और छुट्टियों के दौरान हर दिन करीब एक लाख लोग भी पहुंच सकते हैं. इस दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक ज्यादा रहने के आसार हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो लोग ट्रेड फेयर में नहीं जा रहे हैं वे इन मार्गों का इस्तेमाल न करें.
पुलिस की एडवाइजरी की मुख्य बातें
- 14 से 18 नवंबर के बीच केवल बिजनस विजिटर्स को मेले में जाने की अनुमति होगी. जबकि 19 से 27 के बीच यह आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा. एडवाइजरी के मुताबिक गेट नंबर 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 से विजिटर्स का प्रवेश नहीं होगा.
- विजिटर्स को गेट नंबर 1, 4, 6, 10 से प्रवेश की अनुमति होगी.
- मीडियाकर्मी गेट नंबर 5-बी से और आईटीपीओ अधिकारी गेट नंबर 9 और 1 से प्रवेश कर पाएंगे.
- शाम 5.30 बजे के बाद किसी भी प्रकार का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि टिकट ऑनलाइन और मेट्रो स्टेशनों पर बेचे जाएंगे.
- कार, टैक्सी और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग पॉइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और 7 के सामने सर्विस लेन होंगे.
- मथुरा रोड और भैरों रोड पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- यात्रा के लिए डीटीसी बसों का इस्तेमाल करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों रोड के बताए गए बस स्टॉप पर उतर सकते हैं.
- विजिटर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहनों को बेसमेंट पार्किंग नंबर 1 में पार्क करें.
- इसके अलावा वे भारत मंडपम के अंदर बेसमेंट की 2 नंबर की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिवाली के दिन 700 से ज्यादा वाहनों का कटा चालान, जानें क्यों हुई ये कार्रवाई?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion