International Trade Fair: दिल्ली के प्रगति मैदान में बीते पांच दिनों से विशेष लोगों के लिए चल रहा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला कल से आम जनता के लिए खुल जाएगा. कोरोना के मद्देनजर भीड़ की सुरक्षा व कोरोना दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि ये अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा. इसमें जाकर लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का जहां लाभ उठा सकते हैं वहीं अपने मनपसंद की चीजें भी खरीद सकते हैं.


जाने कितने की है टिकट


इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने जानकारी दी है. डीएमआरसी ट्रेड फेयर की टिकट पहले भी बेचता रहा है. इस बार भी मेट्रो स्टेशनों पर टिकट खरीदी जा सकेगी. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के प्रवेश टिकटों की बिक्री प्रत्येक बिजनेस दिनों में यानि जिस दिन मेट्रो का बिजनेस संबंधी काम होता है, उस दिन खरीदी जा सकेगी. चूंकि दिल्ली में होने वाला यह ट्रेड फेयर आमजन के लिए कल से खुलेगा, इसलिए उसी दिन से मेट्रो स्टेशनों पर टिकट खरीदी जा सकेगी.


मेले से संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि टिकटों की बिक्री को रेगुलेट किया जाएगा ताकि किसी भी समय प्रोग्राम के अंदर अधिकतम दर्शकों की संख्या 35,000 से 40,000 के बीच रखी जा सके. टिकट ऑनलाइन के साथ-साथ 65 मेट्रो स्टेशनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रगति मैदान में कोई काउंटर नहीं होगा.


इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन यानि आईटीपीओ के मैनेजिग डायरेक्टर एलसी गोयल ने बताया कि टिकट दरों में 20% की बढ़ोतरी की गई है. यह इसलिए किया गया है ताकि भीड़ को मैनेज किया जा सके, न कि अधिक कमाई करने के लिए. बच्चों के लिए टिकट की कीमतें समान हैं जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा.


2019 में, वयस्क लोगों के लिए टिकट 60 रुपये और बच्चों के लिए सप्ताह के दिनों में 40 रुपये में उपलब्ध थे. वीकेंड या छुट्टी पर, वयस्कों के लिए दरें बढ़कर ₹120 और बच्चों के लिए ₹60 हो गईं. इस बार थोड़ा बदलाव किया गया है.


यह भी पढ़ें-


Delhi Yamuna Pollution: यमुना प्रदूषण को लेकर बोले केजरीवाल- 70 सालों की गंदी नदी दो दिन में नहीं होगी साफ


Farmers Protest: मांग पूरी न होने पर टंकी के ऊपर चढ़े किसान, मनाने में जुटा प्रशासन