दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से, ट्रैफिक को लेकर एडवाजरी जारी
Delhi News: दिल्ली पुलिस का प्रयास है कि मेले कि वजह से यातायात बाधित न हो और लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.दिल्ली पुलिस ने रुट डाइवर्ट का प्लान तैयार किया है.
International Trade Fair: भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस व्यापार मेले में प्रत्येक दिन करीब 60 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. वहीं छुट्टियों के दिनों में इनकी संख्या 1.5 लाख तक पहुंच सकती है, यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली पुलिस का प्रयास है कि मेले कि वजह से यातायात बाधित न हो और लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने रुट डाइवर्ट का प्लान तैयार किया है. दिल्ली पुलिस ने मेले के दिनों में मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम की आशंका जताई है. वहीं व्यापार मेले में न आने वाले लोगों से दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इन सड़कों से बचें.
जानकारी के मुताबिक मेले में प्रवेश केवल 14 से 18 नवंबर, 2024 तक व्यापारिक आगंतुकों को दिया जाएगा. वहीं व्यापार मेला आम जनता के लिए 19 से 27 नवंबर, 2024 तक सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक खुला रहेगा. गेट नंबर 5ए, 5बी, 7, 8 और 9 से आगंतुकों का प्रवेश नहीं होगा. आगंतुकों का प्रवेश गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगा.
वहीं प्रदर्शकों का प्रवेश गेट नंबर 1, 4, 5बी और 10 से होगा और मीडियाकर्मियों का प्रवेश गेट नंबर 5बी से होगा. साथ ही आईटीपीओ अधिकारियों का प्रवेश गेट नंबर 9 और 1 से होगा. सभी दिनों में शाम 5:30 बजे के बाद व्यापार मेले में प्रवेश नहीं होगा.टिकटों को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. टिकट ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर) पर बेचे जाएंगे. फिलहाल कॉमर्शियल वाहन जैसे टैक्सी, ओला और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग पॉइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और गेट नंबर 7 के सामने सर्विस लेन पर और बेसमेंट पार्किंग के प्रवेश द्वारों के पास होगा.
वहीं जनहित को ध्यान में रखते हुए मेले में प्रवेश पहले ही बंद किया जा सकता है. यातायात को सरल और सुगम बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए है, जिसमें मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर आगंतुकों के किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
अब सवाल उठता है कि व्यापार मेले में कैसे जाएं तो आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की लोगों से अपील है कि वे प्रगति मैदान पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 10 से आईटीपीओ में प्रवेश कर सकते हैं या गेट 6 और 4 से प्रवेश के लिए शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही लोग मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल भी जा सकते हैं. दिल्ली या एनसीआर से यात्रा करने के लिए डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर निर्दिष्ट बस स्टॉप पर उतर सकते हैं.
मेले में आने वाले लोगों को पुलिस की सलाह है कि वो अपने वाहन यहां पार्क करें:- I. बेसमेंट पार्किंग नंबर 1 (भैरों मार्ग से प्रवेश और निकास एंव रिंग रोड की ओर से आने वाली प्रगति सुरंग के माध्यम से. 2. भैरों मंदिर पार्किंग, भैरों रोड, 3. दिल्ली चिड़ियाघर पार्किंग.
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि अपने वाहन बेसमेंट पार्किंग नंबर 2 यानी भारत मंडपम के नीचे पार्क करें. प्रवेश और निकास पुराना किला से रिंग रोड की ओर जाने वाले प्रगति सुरंग से हैं और मथुरा रोड (अंडर पास नंबर 4 और गेट नंबर 8, आईटीपीओ के पास से निकास) से भी प्रवेश करते हैं. पैदल यात्री फुट ओवर ब्रिज मथुरा रोड पर पैदल यात्रियों की भारी आवाजाही होगी.
जाम से बचने के लिए आप भैरों मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह सड़क, मथुरा रोड डब्ल्यू-पॉइंट से मथुरा रोड का उपयोग कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस का मानना है कि इस एडवाइजरी का पालन कर न आप सिर्फ जाम से बच सकते है बल्कि जाम कि समस्या न उत्पन्न हो इसमें सहयोग भी कर सकते हैं.